ETV Bharat / state

माता बाला सुंदरी मंदिर के खजाने में करोड़ों की हेरा-फेरी! प्रशासन ने बिठाई जांच, 30 दिन में रिपोर्ट सौंपेगी कमेटी

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में स्थित माता बाला सुंदरी के खजाने में करोड़ों रुपये की हेराफेरी के मामले में प्रशासन ने जांच बिठा दी है. डीसी सिरमौर ने सहायक आयुक्त के नेतृत्व में एक जांच कमेटी का गठन कर 30 दिनों के भीतर पूरे मामले की जांच रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपने के निर्देश दिए गए हैं.

माता बाला सुंदरी मंदिर
माता बाला सुंदरी मंदिर
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 9:28 PM IST

नाहन: उत्तर भारत की प्रसिद्ध शक्तिमीठ महामाया बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर के खजाने में करोड़ों की हेरा-फेरी करने के मामले में जांच बिठा दी गई है. डीसी सिरमौर ने सहायक आयुक्त के नेतृत्व में एक जांच कमेटी का गठन कर 30 दिनों के भीतर पूरे मामले की जांच रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपने के निर्देश दिए गए हैं. गत सोमवार को त्रिलोकपुर के ग्रामीणों की ओर से लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद जिला प्रशासन ने यह जांच बिठाई है.

गौरतलब है कि गत दिवस सोमवार को त्रिलोकपुर के ग्रामीणों के एक प्रतिनिधि मंडल ने मंदिर में बरती जा रही अनियमितताओं की जांच को लेकर शिकायत डीसी सिरमौर को सौंपी थी. तत्पश्चात पत्रकारवार्ता में ग्रामीणों ने मंदिर न्यास से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों की आपसी मिलीभगत से मंदिर के खजाने में करोड़ों रुपये की हेराफेरी करने के आरोप लगाए थे. ग्रामीणों का आरोप था कि पिछले 7-8 सालों से चली आ रही इन अनियमितताओं की यदि सही तरीके से जांच की जाए, तो नकदी, सोने-चांदी सहित अन्य चढ़ावे की रकम 100 करोड़ के आसपास पहुंच सकती है.

लिहाजा ग्रामीणों ने जिला प्रशासन सहित मुख्यमंत्री से निष्पक्ष जांच की मांग की थी. वहीं, पूछे जाने पर डीसी सिरमौर एवं त्रिलोकपुर मंदिर न्यास के अध्यक्ष राम कुमार गौतम ने बताया कि मामले में जांच बिठा दी गई है. सहायक आयुक्त के नेतृत्व में जांच कमेटी को 30 दिनों के भीतर जांच कर रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपने के निर्देश दिए गए हैं. इस पूरे मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच होगी.

ये भी पढ़ें: शिमला: संजौली कॉलेज के नजदीक बिजली गिरने से धमाका, देखें VIDEO

नाहन: उत्तर भारत की प्रसिद्ध शक्तिमीठ महामाया बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर के खजाने में करोड़ों की हेरा-फेरी करने के मामले में जांच बिठा दी गई है. डीसी सिरमौर ने सहायक आयुक्त के नेतृत्व में एक जांच कमेटी का गठन कर 30 दिनों के भीतर पूरे मामले की जांच रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपने के निर्देश दिए गए हैं. गत सोमवार को त्रिलोकपुर के ग्रामीणों की ओर से लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद जिला प्रशासन ने यह जांच बिठाई है.

गौरतलब है कि गत दिवस सोमवार को त्रिलोकपुर के ग्रामीणों के एक प्रतिनिधि मंडल ने मंदिर में बरती जा रही अनियमितताओं की जांच को लेकर शिकायत डीसी सिरमौर को सौंपी थी. तत्पश्चात पत्रकारवार्ता में ग्रामीणों ने मंदिर न्यास से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों की आपसी मिलीभगत से मंदिर के खजाने में करोड़ों रुपये की हेराफेरी करने के आरोप लगाए थे. ग्रामीणों का आरोप था कि पिछले 7-8 सालों से चली आ रही इन अनियमितताओं की यदि सही तरीके से जांच की जाए, तो नकदी, सोने-चांदी सहित अन्य चढ़ावे की रकम 100 करोड़ के आसपास पहुंच सकती है.

लिहाजा ग्रामीणों ने जिला प्रशासन सहित मुख्यमंत्री से निष्पक्ष जांच की मांग की थी. वहीं, पूछे जाने पर डीसी सिरमौर एवं त्रिलोकपुर मंदिर न्यास के अध्यक्ष राम कुमार गौतम ने बताया कि मामले में जांच बिठा दी गई है. सहायक आयुक्त के नेतृत्व में जांच कमेटी को 30 दिनों के भीतर जांच कर रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपने के निर्देश दिए गए हैं. इस पूरे मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच होगी.

ये भी पढ़ें: शिमला: संजौली कॉलेज के नजदीक बिजली गिरने से धमाका, देखें VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.