ETV Bharat / state

10 सूत्रीय मांगें पूरी न होने पर ABVP ने किया प्रदर्शन, कॉलेज परिसर में बोला हल्ला - एबीवीपी ने किया प्रदर्शन

छात्र नेताओं ने 21 अगस्त को मुख्यमंत्री को 10 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा था. मांगें पूरी न होने पर एबीवीपी ने प्रदर्शन शुरू कर दिया.

10 सूत्रीय मांगें पूरी न होने पर एबीवीपी ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 5:57 PM IST

नाहन: शिक्षा बंद के आह्वान के बाद एबीवीपी ने शनिवार को पीजी कॉलेज नाहन के गेट पर ताला जड़ दिया. इस मौके पर छात्र नेताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. 24 घंटे की सांकेतिक भूख हड़ताल के बाद भी जब मांगों की ओर सरकार का ध्यान नहीं गया तो एबीवीपी ने प्रदर्शन शुरू कर दिया.

बता दें कि छात्र नेताओं ने 21 अगस्त को मुख्यमंत्री को 10 सुत्रीय मांग पत्र सौंपा था. जिसमें छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकार छात्र संघ चुनाव बहाल करने, अनियमितताएं दूर कर परीक्षा परिणाम समय पर घोषित करने, क्लस्टर विश्वविद्यालय के स्थायी परिसर का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने, विश्वविद्यालय को राज्य विश्वविद्यालय का दर्जा देने, केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थायी परिसर का निर्माण कार्य शुरू करने, प्रदेश विवि और महाविद्यालयों में शिक्षकों और गैर शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने और महाविद्यालयों के आधारभूत ढांचों को सुदृढ़ करने जैसी मांगें उठाई गईं.

वीडियो

इसके अलावा बागवानी विवि नौणी और कृषि विवि पालमपुर में छात्रों से ली जा रही अत्यधिक फीस वृद्धि को कम करने की भी मांग की है. छात्र नेताओं ने तकनीकी विवि हमीरपुर में सेल्फ फाइनेंसिंग के नाम पर ली जा रही भारी फीस वसूली बंद करने, निजी विवि और मेडिकल कॉलेजों में व्याप्त भ्रष्टाचार व जबरन फीस वसूली पर लगाम कसने के अलावा प्रदेश में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने की भी मांग उठाई है.

ये भी पढ़ें: खाई में लुढकी पिकअप, 2 की मौके पर मौत

एबीवीपी के मीडिया प्रभारी अंशुल शर्मा ने बताया कि पहले ही मांगों को लेकर आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार की गई थी. 26-27 अगस्त को सभी इकाइयों में 24 घंटे की सांकेतिक भूख हड़ताल हुई. इसके बाद जनप्रतिनिधियों का घेराव किया जाएगा.

नाहन: शिक्षा बंद के आह्वान के बाद एबीवीपी ने शनिवार को पीजी कॉलेज नाहन के गेट पर ताला जड़ दिया. इस मौके पर छात्र नेताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. 24 घंटे की सांकेतिक भूख हड़ताल के बाद भी जब मांगों की ओर सरकार का ध्यान नहीं गया तो एबीवीपी ने प्रदर्शन शुरू कर दिया.

बता दें कि छात्र नेताओं ने 21 अगस्त को मुख्यमंत्री को 10 सुत्रीय मांग पत्र सौंपा था. जिसमें छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकार छात्र संघ चुनाव बहाल करने, अनियमितताएं दूर कर परीक्षा परिणाम समय पर घोषित करने, क्लस्टर विश्वविद्यालय के स्थायी परिसर का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने, विश्वविद्यालय को राज्य विश्वविद्यालय का दर्जा देने, केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थायी परिसर का निर्माण कार्य शुरू करने, प्रदेश विवि और महाविद्यालयों में शिक्षकों और गैर शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने और महाविद्यालयों के आधारभूत ढांचों को सुदृढ़ करने जैसी मांगें उठाई गईं.

वीडियो

इसके अलावा बागवानी विवि नौणी और कृषि विवि पालमपुर में छात्रों से ली जा रही अत्यधिक फीस वृद्धि को कम करने की भी मांग की है. छात्र नेताओं ने तकनीकी विवि हमीरपुर में सेल्फ फाइनेंसिंग के नाम पर ली जा रही भारी फीस वसूली बंद करने, निजी विवि और मेडिकल कॉलेजों में व्याप्त भ्रष्टाचार व जबरन फीस वसूली पर लगाम कसने के अलावा प्रदेश में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने की भी मांग उठाई है.

ये भी पढ़ें: खाई में लुढकी पिकअप, 2 की मौके पर मौत

एबीवीपी के मीडिया प्रभारी अंशुल शर्मा ने बताया कि पहले ही मांगों को लेकर आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार की गई थी. 26-27 अगस्त को सभी इकाइयों में 24 घंटे की सांकेतिक भूख हड़ताल हुई. इसके बाद जनप्रतिनिधियों का घेराव किया जाएगा.

Intro:10 सूत्रीय मांगें पूरी न होने पर छात्र संगठन तल्ख, कालेज परिसर में बोला हल्ला
नाहन। शिक्षा बंद के आह्वान के बाद एबीवीपी ने शनिवार को पीजी कालेज नाहन के गेट पर ताला जड़ दिया। इस मौके पर छात्र नेताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसको लेकर एबीवीपी ने पहले ही रणनीति तैयार की थी। 24 घंटे की सांकेतिक भूख हड़ताल के बाद भी जब मांगों की ओर सरकार का ध्यान नहीं गया तो पहले से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एबीवीपी ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। Body:बता दें कि छात्र नेताओं ने 21 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री को 10 सुत्रीय मांग पत्र सौंपा था। जिसमें छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकार छात्र संघ चुनाव बहाल करने, अनियमितताएं दूर कर परीक्षा परिणाम समय पर घोषित करने, क्लस्टर विश्वविद्यालय के स्थायी परिसर का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने, विश्विद्यालय को राज्य विश्वविद्यालय का दर्जा देने, केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थायी परिसर का निर्माण कार्य शुरू करने, प्रदेश विवि और महाविद्यालयों में शिक्षकों और गैर शिक्षकों के रिक्त पदों को तुरंत प्रभाव से भरने और महाविद्यालयों के आधारभूत ढांचों को सुदृढ़ करने जैसी मांगें उठाई गईं। इसके अलावा बागवानी विवि नौणी और कृषि विवि पालमपुर में छात्रों से ली जा रही अत्यधिक फीस वृद्धि को कम करने की भी मांग की है। छात्र नेताओं ने तकनीकी विवि हमीरपुर में सेल्फ फाइनेंसिंग के नाम पर ली जा रही भारी फीस वसूली बंद करने, निजी विवि और मेडिकल कॉलेजों में व्याप्त भ्रष्टाचार व जबरन फीस वसूली पर लगाम कसने के अलावा प्रदेश में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने की भी मांग उठाई है। एबीवीपी के मीडिया प्रभारी अंशुल शर्मा ने बताया कि पहले ही मांगों को लेकर आंदोलन की रुपरेखा भी तैयार की गई थी। 26-27 अगस्त को सभी इकाइयों में 24 घंटे की सांकेतिक भूख हड़ताल हुई। इसके बाद जनप्रतिनिधियों का घेराव किया जाएगा।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.