नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के कच्चा टैंक क्षेत्र के समीप आरपी गेट के सामने मंगलवार को 25 साल के एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. अभी फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि युवक कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान था. इसी वजह से युवक ने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाया. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
पुलिस के मुताबिक युवक की शिनाख्त अभिषेक पुंडीर के तौर पर हुई है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. जानकारी के मुताबिक युवक ने शहर के आरपी गेट के समीप एक खंडहर जैसे मकान में दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या की. इसी बीच आते जाते लोगों की नजर जब युवक पर पड़ी तो परिजनों को सूचित किया. लिहाजा पुलिस भी मौके पर पहुंची. छानबीन के दौरान पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. उधर मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सिरमौर डा. केसी शर्मा ने बताया कि इस संदर्भ में पुलिस थाना नाहन में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पेरेंट्स की डांट से नाराज हुई 13 साल की बच्ची, मोबाइल चलाने से रोकने पर दे दी जान