सिरमौर: एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी एनएच 707 बहाल नहीं हो पाया है, जिससे शिलाई की जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर गिरी पार निवासी राजेश चौहान ने सीएम जयराम ठाकुर को ट्विटर के माध्यम से संदेश पहुंचाया है.
ट्विट में सीएम जयराम से क्षेत्र के लोगों की समस्या को जल्द से जल्द हल करन की अपील की गई है. बता दें कि एक हफ्ता पहले पांवटा साहिब के गुम्मा में लैंडस्लाइड होने के कारण सड़क मार्ग बंद हो गया था, जिस वजह से इलाके की 70 पंचायतों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिलाई क्षेत्र के NH-707 के बंद हो जाने की सूचना ट्विटर के माध्यम से मिलने पर कड़ा संज्ञान लिया है. इस पर मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को जल्द काम करने के आदेश दिए हैं.
![Man tweeted to CM jairam for NH Restoration](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4739297_cm.jpg)
वहीं, किसानों ने बताया है कि एनएच बंद होने से उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है. बीते एक सप्ताह से उनके खेतों में सब्जियां सड़ रही हैं, जिन्हें सब्जी मंडी तक पहुंचाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.