पांवटा साहिबः प्रदेश CID और माजरा थाना टीम को पांवटा साहिब में हिमाचल-हरियाणा बॉर्डर पर नशीली दवाओं के साथ एक तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है. 22 वर्षीय आरोपी युवक की पहचान फरहान निवासी देहरादून के तौर पर की गई है.
आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है. जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि हिमाचल-हरियाणा की सीमा पर बड़े पैमाने पर नशीली दवाओं की तस्करी की जा रही है.
सूचना मिलने के बाद सीआईडी की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कोलर में नाका लगाया और संदिग्धों की जांच की. इस दौरान जब एक बाइक सवार युवक को रोकने का प्रयास किया तो वह घबरा गया और उसने भागने की कोशिश की. जबतक युवक भागने में सफल होता तबतक सीआईडी की टीम ने उसे धर दबोचा.
तलाशी के दौरान युवक के पास प्रतिबंधित नशीली दवाओं के 400 कैप्सूल बरामद हुए हैं. मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी विरेंद्र ठाकुर ने बताया कि प्रदेश सीआईडी व माजरा थाने की टीम ने नशीली दवाइयों के साथ एक 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ेंः ETV BHARAT से बोले सीएम जयराम: कैबिनेट में होगा फेरबदल, दो साल का कार्यकाल रहा शानदार