नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक दिल्ली गेट के समीप मंगलवार दोपहर को पीपल के पेड़ की एक बड़ी टहनी के गिरने से वहां से गुजर रही महिला बाल-बाल बच गई. हालांकि घटना में महिला को कुछ चोटें जरूर आई है. गनीमत यह रही है कि बड़ा हादसा टल गया.
जानकारी के अनुसार दिल्ली गेट पर पुलिस गुमटी के समीप दोपहर करीब साढ़े 3 बजे के आसपास चैगान मैदान में खड़े पीपल के पेड़ की एक बड़ी टहनी हल्के तूफान से टूटकर सड़क पर आ गिरी. इसी बीच वहां से गुजर रही 55 वर्षीय एक महिला गिरती टहनी की चपेट में आ गई, जिसे हल्की चोटें आई.
घायल महिला को नाहन मेडिकल काॅलेज में उपचार के लिए भिजवाया
गनीमत यह रही कि टहनी का भारी भरकम हिस्सा महिला पर नहीं पर नहीं गिरा, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता है. अलबत्ता मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने घायल महिला को नाहन मेडिकल काॅलेज में उपचार के लिए भिजवाया.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन की तैयारियों के बीच सीएम जयराम ठाकुर ने बुलाई ऑल पार्टी मीटिंग