नाहनः दुनिया भर में खौफ का पर्याय बन चुके कोरोना वायरस के मद्देनजर हिमाचल सरकार भी पूरी तरह से हाई अलर्ट पर है. सरकार ने बाहर से आने वाले पर्यटकों पर पूरी तरह से रोक लगा रखी है. इसी के तहत जिला सिरमौर प्रशासन द्वारा भी जिला में आने वाले पर्यटकों को वापस भेजा जा रहा है और एहतियात के तौर पर हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं.
दरअसल पड़ोसी राज्यों की सीमाओं से सटे सिरमौर जिला में प्रशासन द्वारा 9 इंटर स्टेट बैरियर स्थापित किए गए हैं, ताकि प्रदेश में पर्यटकों को आने से रोका जा सके. बीते रोज भी प्रशासन ने पर्यटकों के 95 वाहनों को वापस भेजा, जिसमें विदेशी पर्यटकों के वाहन भी शामिल थे.
वहीं, पांवटा साहिब, कालाअंब सहित अन्य सभी 9 इंटरेस्ट रेट ब्यूरो पर पूरी सतर्कता बरती जा रही है. उपायुक्त सिरमौर ने भी जिला के होटल मालिकों से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति बाहर से आए या आया हो, तो तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दें.
उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए हर संभव कदम उठाए गए हैं. सरकार के निर्देशों के मुताबिक जिला में 9 इंटर स्टेट बैरियर लगाए गए हैं, ताकि किसी भी तरह का कोई टूरिस्ट, चाहे वह घरेलू है या फिर विदेशी, एक जगह से दूसरी जगह मूव न कर सके.
डीसी सिरमौर ने बताया कि बीते कल भी पर्यटकों के 95 वाहनों को वापस भेजा गया है. उन्होंने कहा कि यदि ऐतिहासिक कदम बढ़ते जाएंगे तो कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है. कुल मिलाकर पड़ोसी राज्यों उत्तराखंड और हरियाणा से सटे जिला सिरमौर में प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है और एहतियात के तौर पर हर संभव कदम उठाए गए हैं.
पढ़ेंः एक्ससाइज विभाग ने दबोचा पंजाब का व्यापारी, साढ़े 5 किलो सोना बरामद