ETV Bharat / state

500 वाहनों को यमुना बैरियर से वापस भेजा गया उत्तराखंड, पास पर मिलेगी हिमाचल में एंट्री

पांवटा साहिब पुलिस ने शुक्रवार सुबह से यमुना बैरियर पर पुलिस की चौकसी बढ़ दी है. उत्तराखंड से आ रहे सभी छोटे-बड़े वाहनों को अब हिमाचल में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. उत्तराखंड से आ रहे 500 से अधिक वाहनों को आज वापस भेजा गया. हिमाचल में उन्हीं लोगों को एंट्री दी जाएगी, जिनके पास हिमाचल सरकार की ओर से जारी किया हुआ पास होगा.

यमुना बैरियर में पुलिस नाका
यमुना बैरियर में पुलिस नाका
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 7:50 PM IST

पांवटा साहिब/सिरमौर: उपमंडल पांवटा साहिब पुलिस महकमा अब सतर्क नजर आ रहा है. पांवटा साहिब पुलिस ने शुक्रवार सुबह से ही यमुना बैरियर पर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी है. उत्तराखंड से आ रहे सभी छोटे-बड़े वाहनों को अब हिमाचल में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. उत्तराखंड से आ रहे 500 से अधिक वाहनों को आज वापस भेजा गया है.

उपमंडल पांवटा साहिब में शुक्रवार सुबह ही पांवटा डीएसपी खुद मौके पर पहुंचकर बाहरी राज्यों से आ रहे सभी लोगों के दस्तावेज चेक किए जा रहे हैं और जिन लोगों के पास उत्तराखंड के पास बने हैं, उन्हें वापस भेजे जा रहे हैं.

वीडियो

दरअसल उत्तराखंड प्रशासन ने कोरोना के मामले बढ़ने के बाद हिमाचल पंजाब हरियाणा से आ रहे वाहनों को एंट्री देना बंद कर दिया था. उत्तराखंड प्रशासन ने सभी वाहनों को वापस भेजना शुरू कर दिया था, जिसके बाद अब पांवटा प्रशासन ने भी उत्तराखंड से आ रहे वाहनों को शुक्रवार से वापस भेजना शुरू कर दिया है, जिसके चलते लोगों को भारी परेशानियां हो रही हैं.

वहीं, मौके पर मौजूद लोगों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जरूरी काम से पांवटा जा रहे हैं, पर अब हिमाचल में एंट्री नहीं मिल पा रही है. इस बारे में जब डीएसपी वीर बहादुर से बातचीत की गई तो, उन्होंने बताया कि सुबह 7 बजे से लेकर 10 बजे तक वह खुद यमुना बैरियर पर मौजूद रहे उत्तराखंड से आ रहे सभी लोगों को वापस भेजा गया.

हिमाचल में उन्हीं लोगों को एंट्री दी जाएगी, जिनके पास हिमाचल सरकार की ओर से जारी किया हुआ पास होगा, उत्तराखंड के बने हुए पास यमुना बैरियर पर स्वीकार नहीं किया जाएगा. बाहरी राज्यों से आ रही लेवर के चलते पांवटा साहिब में कोरोना पॉजिटिव के मामलों में बढ़ोतरी होने की संभावना है, जिसके चलते अब पांवटा पुलिस प्रशासन सतर्क हो चुका है. वहीं, डीएसपी ने बताया कि इस दौरान 500 वाहनों को वापस भेज दिया है.

पढें: करसोग सिविल अस्पताल की नई पहल, व्यवस्था सुधारने के लिए अब लोग दे सकते हैं सुझाव

पांवटा साहिब/सिरमौर: उपमंडल पांवटा साहिब पुलिस महकमा अब सतर्क नजर आ रहा है. पांवटा साहिब पुलिस ने शुक्रवार सुबह से ही यमुना बैरियर पर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी है. उत्तराखंड से आ रहे सभी छोटे-बड़े वाहनों को अब हिमाचल में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. उत्तराखंड से आ रहे 500 से अधिक वाहनों को आज वापस भेजा गया है.

उपमंडल पांवटा साहिब में शुक्रवार सुबह ही पांवटा डीएसपी खुद मौके पर पहुंचकर बाहरी राज्यों से आ रहे सभी लोगों के दस्तावेज चेक किए जा रहे हैं और जिन लोगों के पास उत्तराखंड के पास बने हैं, उन्हें वापस भेजे जा रहे हैं.

वीडियो

दरअसल उत्तराखंड प्रशासन ने कोरोना के मामले बढ़ने के बाद हिमाचल पंजाब हरियाणा से आ रहे वाहनों को एंट्री देना बंद कर दिया था. उत्तराखंड प्रशासन ने सभी वाहनों को वापस भेजना शुरू कर दिया था, जिसके बाद अब पांवटा प्रशासन ने भी उत्तराखंड से आ रहे वाहनों को शुक्रवार से वापस भेजना शुरू कर दिया है, जिसके चलते लोगों को भारी परेशानियां हो रही हैं.

वहीं, मौके पर मौजूद लोगों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जरूरी काम से पांवटा जा रहे हैं, पर अब हिमाचल में एंट्री नहीं मिल पा रही है. इस बारे में जब डीएसपी वीर बहादुर से बातचीत की गई तो, उन्होंने बताया कि सुबह 7 बजे से लेकर 10 बजे तक वह खुद यमुना बैरियर पर मौजूद रहे उत्तराखंड से आ रहे सभी लोगों को वापस भेजा गया.

हिमाचल में उन्हीं लोगों को एंट्री दी जाएगी, जिनके पास हिमाचल सरकार की ओर से जारी किया हुआ पास होगा, उत्तराखंड के बने हुए पास यमुना बैरियर पर स्वीकार नहीं किया जाएगा. बाहरी राज्यों से आ रही लेवर के चलते पांवटा साहिब में कोरोना पॉजिटिव के मामलों में बढ़ोतरी होने की संभावना है, जिसके चलते अब पांवटा पुलिस प्रशासन सतर्क हो चुका है. वहीं, डीएसपी ने बताया कि इस दौरान 500 वाहनों को वापस भेज दिया है.

पढें: करसोग सिविल अस्पताल की नई पहल, व्यवस्था सुधारने के लिए अब लोग दे सकते हैं सुझाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.