श्री रेणुका जी: अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले के दौरान पुलिस थाने के एसएचओ सहित पांच पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मेले में लगभग 300 पुलिसकर्मी अपनी सेवाएं दे रहे थे. इस बार मेले में भीड़ ना होने के कारण लगभग डेढ़ सौ पुलिसकर्मियों को वापसी भेज दिया गया था.
पॉजिटिव आने से सभी जवानों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. संगड़ाह के डीएसपी शक्ति सिंह ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए 5 पुलिसकर्मियों में से 2 पुलिसकर्मी मेले में ड्यूटी दे रहे थे, जबकि 2 पुलिसकर्मी ददाहू थाने में ही तैनात हैं, जबकि रेणुका थाने के एसएचओ भी पॉजिटिव पाए गए हैं.
मेला ड्यूटी के लिए काफी पुलिसकर्मी तैनात
मेले में ड्यूटी दे रहे दो पुलिसकर्मी प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गए हैं, क्योंकि इन दिनों यहां अंतरराष्ट्रीय मेला रेणुका जी भी चला हुआ है. इस बार मेले में दुकानें भी नहीं लगी हैं ना ही ज्यादा भीड़ हुई लोगों की और ना ही ज्यादा लोगों द्वारा स्नान किया गया है, लेकिन यहां मेला ड्यूटी के लिए अन्य स्थानों से काफी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं जो की चिंता का विषय है.
5 पुलिसकर्मियों को आइसोलेट किया जा चुका है
डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि कोरोना पाए गए 5 पुलिसकर्मियों को आइसोलेट किया जा चुका है. साथ ही उन्होंने बताया कि पॉजिटिव पाए गए दो पुलिसकर्मी मेले में ड्यूटी दे रहे थे. उन्होंने कहा कि पुलिस थाना रेणुका जी को 48 घंटे के लिए सील किया गया है. पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए सभी जवानों के सैंपल सिविल अस्पताल में करवाए जा रहे हैं.