पावंटा साहिब: जिला सिरमौर में कोरोना पॉजिटिव मामला सामने के बाद सील की गई 6 पंचायतों में से 5 पंचायतें हॉटस्पॉट क्षेत्र से बाहर हो गई हैं. माजरा, मिश्रवाला, पूरुवाला, पिपलीवाला और पल्होरी पंचायतों को इस दायरे से बाहर कर दिया गया है. उपायुक्त सिरमौर ने बीती रात इन पंचायतों को हॉटस्पॉट क्षेत्र से बाहर करने के आदेश जारी कर दिए हैं.
हालांकि हरिपुरखोल पंचायत को फिलहाल कंटेनमेंट जोन में रखा गया है. हॉटस्पॉट दायरे से बाहर की गई पंचायतों में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें अब प्रतिदिन 10:00 से लेकर 2:00 बजे तक खुलेंगी. दुकानदारों और ग्राहकों को मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य होगा और साथ ही दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखना होगा.
वहीं, लोगों ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है. 5 पंचायतों के कई गांव के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. अब किसान अपने खेतों में काम कर पाएगा और उद्योग में काम कर रहे कर्मचारी अब काम करके अपने परिवार का लालन पालन कर पाएंगे.