नाहन: सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में एक दिहाड़ीधार मजदूर से उसकी 2-3 महीने की मेहनत की कमाई करीब 45,000 रुपये छीनने के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस मामले में आगामी जांच कर रही है. पांवटा साहिब पुलिस थाना में 20 जनवरी को रविंद्र, पुत्र बिजा राम, निवासी गांव टिक्कर, तहसील शिलाई ने इस संदर्भ में शिकायत दर्ज करवाई थी.
पुलिस ने मामला दर्ज कर तुरंत कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर ही आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. शिकायतकर्ता रविंद्र ने शिकायत में बताया था कि वह 18 जनवरी को शिमला से दिहाड़ी मजदूरी करके शिलाई जा रहा था. इसी बीच शाम के समय पांवटा साहिब बस स्टैंड पहुंचा, तो शिलाई जाने के लिए कोई बस नहीं मिली. वह 2-3 महीने में शिमला से दिहाड़ी मजदूरी करके 45,000 रुपये नगद बचाकर साथ लाया था.
शाम लगभग 7 बजे बस स्टैंड के पास रात को रूकने के लिए कमरे का पता किया, तो उसे किसी ने देवीनगर की तरफ सस्ता कमरा मिलने के बारे में बताया.
शिकायतकर्ता के मुताबिक जब वह देवीनगर गुरूद्वारा के समीप पहुंचा तो 4 से 5 लड़के मिले, जिनसे उसने रात को ठहरने के लिए कमरे के लिए पूछा. यह सभी लोग उसे कमरा दिखाने के लिए अंधेरे में झाड़ियों की तरफ एक टूटे हुए मकान के पास ले गए, जहां पर उन्होंने उसे डरा धमकाकर उससे सारे पैसे छीन लिए.
शिकायतकर्ता ने बताया कि उक्त लोग नशे में लग रहे थे. वहीं, शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और पांच आरोपियों (25 वर्षीय बलजीत सिंह उर्फ निक्कु, 18 वर्षीय उदय कश्यप, 23 वर्षीय गुरमीत सिंह उर्फ सन्नी, 29 वर्षीय सौरव ठाकुर व 24 वर्षीय आकाश को गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी पांवटा साहिब रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पांचों आरोपियों को अदालत ने तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। मामले में आगामी जांच की जा रही है.
ये भी पढे़ं: रामपुर में लोक निर्माण विभाग की कॉलोनी में तेंदुए की दस्तक से दहशत में लोग