नाहन: कोरोना की जंग के बीच केंद्र के मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी वर्चुअल रैलियों का सहारा लेने जा रही है. हिमाचल प्रदेश में भी 4 वर्चुअल रैलियों का आयोजन होगा, जिसकी शुरुआत शिमला संसदीय क्षेत्र से होगी.
नाहन में शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने वर्चुअल रैलियों के आयोजन से संबंधित विस्तृत जानकारी मीडिया के समक्ष रखी. सांसद सुरेश कश्यप ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की 1 वर्ष की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए देशभर के लोगों के साथ जुड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
इसी के तहत हिमाचल प्रदेश के 4 संसदीय क्षेत्रों में भी वर्चुअल रैलियां होंगी. इसके बाद विधानसभा स्तर पर भी प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में इन रैलियों का आयोजन किया जाएगा.
10 जून को होगी पहली रैली
सांसद ने बताया कि सबसे पहले आने वाली 10 जून को शिमला संसदीय क्षेत्र की वर्चुअल रैली आयोजित की जाएगी, जिसमें करीब 50000 लोगों से जुड़ने का प्रयास रहेगा. इस रैली में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद शिरकत करेंगे.
साथ ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का भी जनता को संबोधन मिलेगा. पहली रैली शिमला संसदीय क्षेत्र की होगी. जबकि इसके बाद 3 अन्य संसदीय क्षेत्रों में भी यह वर्चुअल रैली आयोजित होंगी.
इन रैलियों के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा.कुल मिलाकर कोरोना की जंग के बीच अब राजनीतिक दलों की ओर से आयोजित की जाने वाली रैलियों के आयोजन में भी बदलाव देखने को मिलेगा, जिसकी शुरुआत बीजेपी करने जा रही है.