राजगढ़: ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. तेजी से फैल रहे संक्रमण के बीच भवाई पंचायत से राहत की खबर सामने आई है. यहां 4 माह के बच्चे ने कोरोना की मात दी है.
परिवार के सभी सदस्य थे संक्रमित
जानकारी के अनुसार 26 अप्रैल को कुफर निवासी जगमोहन चौहान की पत्नी लक्ष्मी चौहान(40 वर्ष) को तेज बुखार हो गया था. इसके बाद 4 माह के बच्चे की भी तबीयत बिगड़ गई थी. सीएचसी हरिपुरधार में इलाज शुरू करने से पहले कोरोना टेस्ट किया गया, रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद लक्ष्मी की दोनों बेटियां भी संक्रमित हो गईं. डॉक्टरों ने लक्ष्मी व उसके 4 माह के बच्चे को नाहन रेफर कर दिया. तीन दिन बाद नाहन से उन्हें घर भेज दिया गया. उसके बाद वह परिवार के सभी सदस्यों के साथ घर पर ही क्वारंटाइन थीं.
बच्चे की चिंता
लक्ष्मी को सबसे अधिक चिंता अपने 4 माह के बच्चे सात्विक को लेकर हो रही थी. चिंता इस बात को लेकर थी कि जब से बच्चा पैदा हुआ है तबसे उसने मां का दूध नहीं पिया है. दरअसल बच्चा जब पैदा हुआ था तब डॉक्टरों ने किसी कारणवश बच्चे को मां का दूध न पिलाने की सलाह दी थी.
कोरोना नियमों का कड़ाई से करें पालन
लक्ष्मी ने बताया कि अब परिवार के पांचों सदस्य पूरी तरह से स्वस्थ हैं और पूरा परिवार खुश है. उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो घबराएं नहीं अपने घरों में ही रहें. मास्क पहने और समाजिक दूरी का कड़ाई से पालन करें. साथ ही डॉक्टरों की सलाह लेते रहें.
ये भी पढ़ें- 27 मई को दिल्ली दौरे पर रहेंगे सीएम जयराम, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से करेंगे मुलाकात