ETV Bharat / state

नाहन में 3 दिवसीय युवा उत्सव का शुभांरभ, 11 जिलों के 525 युवा ले रहे हैं हिस्सा

author img

By

Published : Dec 25, 2019, 5:03 PM IST

नाहन में तीन दिसवीय 36वें राज्य स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने किया. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का उचित मंच मिलेगा.

36th youth festival started in nahan
नाहन में 3 दिवसीय युवा उत्सव का शुभांरभ

नाहनः जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में बुधवार को 36वें राज्य स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ किया गया. युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने किया. 3 दिवसीय इस युवा उत्सव में हिमाचल की संस्कृति की शानदार झलक देखने को मिली.

बता दें कि ढोल नगाड़ों के बीच शुरू हुए इस युवा उत्सव में 11 जिलों के करीब 525 युवा हिस्सा ले रहे हैं, ये प्रतिभागी आने वाले 3 दिनों में 11 विधाओं में अपनी प्रतिभा का दम दिखाएंगे. यहां से चयनित युवा लखनऊ में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय युवा उत्सव में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने युवाओं को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस उत्सव में युवा अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियां देते हुए अपनी प्रतिभा दिखाएंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के 11 जिलों के प्रतिभागी इस युवा उत्सव में हिस्सा ले रहे हैं. किन्नौर से लेकर चंबल तक प्रतिभागी 11 विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.

36th youth festival started in nahan
नाहन में 3 दिवसीय युवा उत्सव का शुभांरभ.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का उचित मंच मिलेगा. हिमाचल से सेना में गए युवाओं ने भारत का नाम सारी दुनिया में ऊंचा किया है. यहां के जवानों को ही सबसे ज्यादा परमवीर चक्र प्राप्त हुए हैं. हर क्षेत्र में यहां के युवाओं ने अपनी धाक जमाई है.

36th youth festival started in nahan
नाहन में 3 दिवसीय युवा उत्सव का शुभांरभ.

नाहनः जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में बुधवार को 36वें राज्य स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ किया गया. युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने किया. 3 दिवसीय इस युवा उत्सव में हिमाचल की संस्कृति की शानदार झलक देखने को मिली.

बता दें कि ढोल नगाड़ों के बीच शुरू हुए इस युवा उत्सव में 11 जिलों के करीब 525 युवा हिस्सा ले रहे हैं, ये प्रतिभागी आने वाले 3 दिनों में 11 विधाओं में अपनी प्रतिभा का दम दिखाएंगे. यहां से चयनित युवा लखनऊ में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय युवा उत्सव में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने युवाओं को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस उत्सव में युवा अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियां देते हुए अपनी प्रतिभा दिखाएंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के 11 जिलों के प्रतिभागी इस युवा उत्सव में हिस्सा ले रहे हैं. किन्नौर से लेकर चंबल तक प्रतिभागी 11 विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.

36th youth festival started in nahan
नाहन में 3 दिवसीय युवा उत्सव का शुभांरभ.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का उचित मंच मिलेगा. हिमाचल से सेना में गए युवाओं ने भारत का नाम सारी दुनिया में ऊंचा किया है. यहां के जवानों को ही सबसे ज्यादा परमवीर चक्र प्राप्त हुए हैं. हर क्षेत्र में यहां के युवाओं ने अपनी धाक जमाई है.

36th youth festival started in nahan
नाहन में 3 दिवसीय युवा उत्सव का शुभांरभ.
Intro:- तीन दिवसीय युवा उत्सव में हिमाचल के 11 जिलों के 525 युवा ले रहे हिस्सा
- 11 विधाओं में युवा दिखाएंगे प्रतिभा, चयनित युवा राष्ट्रीय स्तर पर लेंगे
नाहन। जिला मुख्यालय नाहन में बुधवार से 36 में राज्य स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ हुआ। युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा आयोजित इस युवा उत्सव का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने किया। 3 दिनों तक चलने वाले इस युवा उत्सव के शुभारंभ अवसर पर हिमाचल की संस्कृति की शानदार झलक देखने को मिली।


Body:विधानसभा अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर जहां कार्यक्रम की शुरुआत की, वही प्रदेशभर से आए युवाओं ने अपनी संस्कृति पेश करते हुए अपनी शानदार प्रस्तुतियां दी। इस दौरान सभी युवाओं ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा में विधानसभा अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया। ढोल नगाड़ों के बीच शुरू हुए इस युवा उत्सव में 11 जिलों के करीब 525 युवा हिस्सा ले रहे हैं, जोकि आने वाले 3 दिनों में 11 विधाओं में अपनी प्रतिभा का दम दिखाएंगे। यहां से चयनित युवा लखनऊ में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय युवा उत्सव में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
मीडिया से बातचीत करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने युवाओं को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महान की पवित्र भूमि पर शुरू हुए इस युवा उत्सव में युवा अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियां देते हुए अपनी प्रतिभा दिखाएंगे, ऐसी वह उम्मीद करते हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के 11 जिलों के प्रतिभागी इस युवा उत्सव में हिस्सा ले रहे हैं। किन्नौर से लेकर चंबल तक प्रतिभागी 11 विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जहां युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का उचित मंच मिलेगा वहीं हिमाचल प्रदेश का युवा देश में अपना विशिष्ट स्थान रखता है। हिमाचल से निकलने वाले सेना में गए युवाओं ने भारत का नाम सारी दुनिया में ऊंचा किया है। यहां के जवानों को ही सबसे ज्यादा परमवीर चक्र प्राप्त हुए हैं। हर क्षेत्र में यहां के युवाओं ने अपनी धाक जमाई है। युवाओं के उचित मार्गदर्शन के लिए जयराम सरकार प्रयासरत है।
बाइट : डॉ राजीव बिंदल, विधानसभा अध्यक्ष


Conclusion:कुल मिलाकर युवा उत्सव के पहले दिन शुभारंभ अवसर पर हिमाचल के प्रत्येक जिला के युवाओं ने अपनी संस्कृति को पेश करते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.