ETV Bharat / state

त्रिपुरा से हिमाचल पहुंची थी अब तक की सबसे बड़ी गांजे की खेप, कीमत कर देगी हैरान - 303 kg hemp consignment

नॉर्थ ईस्ट के त्रिपुरा से पांवटा साहिब की तरफ पहुंची गांजे की इस खेप की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3 करोड़ रूपए के आसपास आंकी जा रही है. इस संबंध में सोमवार दोपहर बाद एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा ने नाहन में आयोजित पत्रकारवार्ता में विस्तार से जानकारी दी.

303 kg hemp consignment, 303 किलो गांजा की खेप
फोटो.
author img

By

Published : May 31, 2021, 6:57 PM IST

नाहन: विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर सिरमौर पुलिस ने हिमाचल में अब तक की सबसे बड़ी गांजे की खेप का पर्दाफाश किया है. पांवटा साहिब के पुरूवाला थाना के अंतर्गत बरामद की गई 303 किलो 56 ग्राम गांजे की खेप हिमाचल प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी खेप है.

नॉर्थ ईस्ट के त्रिपुरा से पांवटा साहिब की तरफ पहुंची गांजे की इस खेप की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3 करोड़ रुपये के आसपास आंकी जा रही है. इस संबंध में सोमवार दोपहर बाद एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा ने नाहन में आयोजित पत्रकारवार्ता में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही डीएसपी वीर बहादुर सिंह सहित पुलिस टीम की नशा माफियाओं पर की गई इतनी बड़ी कार्रवाई को लेकर पीठ भी थपथपाई.

वीडियो रिपोर्ट.

क्या है मामला?

मीडिया को जानकारी देते हुए एसपी डॉ. केसी शर्मा ने बताया कि 30 व 31 की मध्य रात्रि करीब साढ़े 3 बजे पुरूवाला पुलिस थाना के प्रभारी विजय रघुवंशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बांगरन चौक पर एक ट्रक नंबर-एचपी 17ई-8213 जोकि पांवटा साहिब से शिवपुर की तरफ आ रहा था, को गुप्त सूचना के आधार पर तलाशी के लिए रोका.

गांजे को लेकर पुलिस को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली थी. इस पर पुलिस ने स्थानीय गण्यमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में शिवपुर चौक पर नाकाबंदी की. इसी बीच उक्त ट्रक की तलाशी के दौरान पुलिस ने ट्रक के अंदर से सेलो टेप से बंद किए गए 31 पैकेट बरामद किए.

जांच करने पर उक्त पैकटों के अंदर से गांजा बरामद हुआ, जिसमें से 303 किलो 56 ग्राम गांजे की खेप बरामद हुई. पुलिस ने ट्रक में सवार युसूफ अली निवासी उपरली भंगानी, कादर अली निवासी सिंघपुरा व तोहिद अली निवासी उपरली भंगानी को हिरासत में ले लिया. एसपी ने बताया कि तीनों व्यक्तियों के खिलाफ पुरूवाला थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.

प्रदेश में गांजे की अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी

एसपी ने बताया कि पुरूवाला थाना क्षेत्र में बरामद किए गए 303 किलो 56 ग्राम गांजे की खेप न केवल जिला सिरमौर बल्कि हिमाचल की अब तक की सबसे बड़ी गांजे की खेप की है. आरोपी इसे कहां से लेकर आई और कैसे लाए, इन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

त्रिपुरा से पहुंची थी गांजे की खेप, मार्किट में 3 करोड़ कीमत

एसपी ने बताया कि शुरूआती छानबीन में यह बात सामने आई है कि गांजे की इतनी बड़ी खेप नार्थ ईस्ट (त्रिपुरा) से पांवटा साहिब की तरफ पहुंची थी और गांजे की कीमत एरिया टू एरिया डिपेंड करती है. नार्थ ईस्ट सहित विभिन्न राज्यों में इसकी कीमत अलग-अलग है, लेकिन जिस हिसाब से प्रचुन में आरोपी इसे यहां बेचते होंगे, उसके लिहाज से इसकी कीमत 3 करोड़ के आसपास आंकी जा रही है.

ये रहे पुलिस टीम में शामिल

गांजे की अब तक की सबसे बड़ी खेप को बरामद करने वाली पुलिस टीम का नेतृत्व एसएचओ पुरूवाला विजय कुमार रघुवंशी ने किया, जबकि टीम में उपनिरीक्षक प्रताप सिंह, आरक्षी दिनेश कुमार, आरक्षी सुरेंद्र कुमार, विक्की, कर्मचंद व आरक्षी देवेंद्र सिंह शामिल रहे.

एसपी की नशा माफियाओं को चेतावनी

एसपी डॉ. केसी शर्मा ने नशा माफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि नशा माफियाओं एवं तस्करों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा. हिमाचल प्रदेश सरकार की नशा तस्करों के विरूद्ध जीरो टोलरेंस की नीति है और जिला सिरमौर पुलिस उक्त नीति के अंतर्गत कड़ी मेहनत कर रही हैं और यह उसी मेहनत का नतीजा है कि पिछले कुछ महीनों में पुलिस ने नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई अमल में लाई है. उन्होंने कहा कि पुलिस की नशा माफिया पर भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

साल 2021 में नशा माफियाओं पर 3 बड़े प्रहार

बता दें कि साल 2021 में सिरमौर पुलिस ने नशा माफियाओं पर 3 बड़े प्रहार किए हैं. इस साल पांवटा साहिब पुलिस ने 450 किलो चूरापोस्त बरामद की थी, जबकि माजरा थाना के अंतर्गत करीब 850 किलो चूरापोस्त का भी पर्दाफाश किया था. अब पुरूवाला पुलिस ने 303 किलो 56 ग्राम गांजा बरामद किया है. बताया जा रहा है कि खुफिया नेटवर्क की बदौलत पुलिस को यह बड़ी कामयाबी मिली है.

ये भी पढ़ें- बिलासपुर-हमीरपुर में ऑक्सीजन प्लांट का शिलान्यास, अनुराग ने फिर भेजी राहत

नाहन: विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर सिरमौर पुलिस ने हिमाचल में अब तक की सबसे बड़ी गांजे की खेप का पर्दाफाश किया है. पांवटा साहिब के पुरूवाला थाना के अंतर्गत बरामद की गई 303 किलो 56 ग्राम गांजे की खेप हिमाचल प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी खेप है.

नॉर्थ ईस्ट के त्रिपुरा से पांवटा साहिब की तरफ पहुंची गांजे की इस खेप की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3 करोड़ रुपये के आसपास आंकी जा रही है. इस संबंध में सोमवार दोपहर बाद एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा ने नाहन में आयोजित पत्रकारवार्ता में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही डीएसपी वीर बहादुर सिंह सहित पुलिस टीम की नशा माफियाओं पर की गई इतनी बड़ी कार्रवाई को लेकर पीठ भी थपथपाई.

वीडियो रिपोर्ट.

क्या है मामला?

मीडिया को जानकारी देते हुए एसपी डॉ. केसी शर्मा ने बताया कि 30 व 31 की मध्य रात्रि करीब साढ़े 3 बजे पुरूवाला पुलिस थाना के प्रभारी विजय रघुवंशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बांगरन चौक पर एक ट्रक नंबर-एचपी 17ई-8213 जोकि पांवटा साहिब से शिवपुर की तरफ आ रहा था, को गुप्त सूचना के आधार पर तलाशी के लिए रोका.

गांजे को लेकर पुलिस को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली थी. इस पर पुलिस ने स्थानीय गण्यमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में शिवपुर चौक पर नाकाबंदी की. इसी बीच उक्त ट्रक की तलाशी के दौरान पुलिस ने ट्रक के अंदर से सेलो टेप से बंद किए गए 31 पैकेट बरामद किए.

जांच करने पर उक्त पैकटों के अंदर से गांजा बरामद हुआ, जिसमें से 303 किलो 56 ग्राम गांजे की खेप बरामद हुई. पुलिस ने ट्रक में सवार युसूफ अली निवासी उपरली भंगानी, कादर अली निवासी सिंघपुरा व तोहिद अली निवासी उपरली भंगानी को हिरासत में ले लिया. एसपी ने बताया कि तीनों व्यक्तियों के खिलाफ पुरूवाला थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.

प्रदेश में गांजे की अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी

एसपी ने बताया कि पुरूवाला थाना क्षेत्र में बरामद किए गए 303 किलो 56 ग्राम गांजे की खेप न केवल जिला सिरमौर बल्कि हिमाचल की अब तक की सबसे बड़ी गांजे की खेप की है. आरोपी इसे कहां से लेकर आई और कैसे लाए, इन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

त्रिपुरा से पहुंची थी गांजे की खेप, मार्किट में 3 करोड़ कीमत

एसपी ने बताया कि शुरूआती छानबीन में यह बात सामने आई है कि गांजे की इतनी बड़ी खेप नार्थ ईस्ट (त्रिपुरा) से पांवटा साहिब की तरफ पहुंची थी और गांजे की कीमत एरिया टू एरिया डिपेंड करती है. नार्थ ईस्ट सहित विभिन्न राज्यों में इसकी कीमत अलग-अलग है, लेकिन जिस हिसाब से प्रचुन में आरोपी इसे यहां बेचते होंगे, उसके लिहाज से इसकी कीमत 3 करोड़ के आसपास आंकी जा रही है.

ये रहे पुलिस टीम में शामिल

गांजे की अब तक की सबसे बड़ी खेप को बरामद करने वाली पुलिस टीम का नेतृत्व एसएचओ पुरूवाला विजय कुमार रघुवंशी ने किया, जबकि टीम में उपनिरीक्षक प्रताप सिंह, आरक्षी दिनेश कुमार, आरक्षी सुरेंद्र कुमार, विक्की, कर्मचंद व आरक्षी देवेंद्र सिंह शामिल रहे.

एसपी की नशा माफियाओं को चेतावनी

एसपी डॉ. केसी शर्मा ने नशा माफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि नशा माफियाओं एवं तस्करों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा. हिमाचल प्रदेश सरकार की नशा तस्करों के विरूद्ध जीरो टोलरेंस की नीति है और जिला सिरमौर पुलिस उक्त नीति के अंतर्गत कड़ी मेहनत कर रही हैं और यह उसी मेहनत का नतीजा है कि पिछले कुछ महीनों में पुलिस ने नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई अमल में लाई है. उन्होंने कहा कि पुलिस की नशा माफिया पर भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

साल 2021 में नशा माफियाओं पर 3 बड़े प्रहार

बता दें कि साल 2021 में सिरमौर पुलिस ने नशा माफियाओं पर 3 बड़े प्रहार किए हैं. इस साल पांवटा साहिब पुलिस ने 450 किलो चूरापोस्त बरामद की थी, जबकि माजरा थाना के अंतर्गत करीब 850 किलो चूरापोस्त का भी पर्दाफाश किया था. अब पुरूवाला पुलिस ने 303 किलो 56 ग्राम गांजा बरामद किया है. बताया जा रहा है कि खुफिया नेटवर्क की बदौलत पुलिस को यह बड़ी कामयाबी मिली है.

ये भी पढ़ें- बिलासपुर-हमीरपुर में ऑक्सीजन प्लांट का शिलान्यास, अनुराग ने फिर भेजी राहत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.