नाहन: जिला सिरमौर में अवैध खनन को रोकने के लिए जिला खनन विभाग ने कमर कस ली है. प्रदेश सरकार के निर्देशों पर अब जल्द ही जिला में खनन विभाग की 3 चेक पोस्ट स्थापित की जाएंगी, जहां पर खनन करने वाले वाहनों के पूरे कागजात चेक किए जाएंगे. अगर कोई अवैध तरीके से खनन ले जाता हुआ पाया जाता है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
जिला खनन अधिकारी सुरेश भारद्वाज ने बताया कि जिला में अवैध खनन को रोकने के लिए प्रदेश सरकार के आदेश मिलने के बाद जिला में 3 माइनिंग चेक पोस्ट स्थापित की जाएंगी. उन्होंने कहा कि चेक पोस्ट लगाने को लेकर प्रदेश सरकार के भी सख्त आदेश है. आदेशों के तहत जिला के 3 क्षेत्रों को चेक पोस्ट के लिए चिन्हित किया गया है, जिसमें संगड़ाह, गोबिंदघाट बेरियर व बहराल बेरियर शामिल है, जहां पर चेक पोस्ट लगाने की तैयारी की जा रही है.
संबंधित चेक पोस्ट से संबंधित कागजी कार्रवाई कर सरकार को भेज दी गई है. उम्मीद है कि आने वाले 3 महीनों में स्थाई रूप से खनन विभाग की यह चेक पोस्ट स्थापित कर दी जाएंगी. जिला खनन अधिकारी का मानना है कि चेक पोस्ट स्थापित होने के बाद काफी हद तक अवैध खनन पर रोक लग सकेंगी. उन्होंने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए विभाग पूरी तरह से प्रयासरत है और नियमित रूप से फिल्ड स्टाफ को भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है.
बता दें कि सिरमौर की सीमाएं तीन राज्यों उत्तराखंड, हरियाणा व यूपी से सटी हुई है. लिहाजा यहां अवैध खनन की भी लगातार शिकायतें आती रही है. ऐसे में खनन विभाग की स्थाई तौर पर चेक पोस्ट स्थापित होने से काफी हद तक अवैध खनन पर लगाम कसी जा सकेंगी.
ये भी पढ़ें- किन्नौर में बास्पा नदी में गिरी कार, 2 व्यक्तियों की तलाश जारी