नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के गोबिंदगढ़ मोहल्ला में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. रविवार को क्षेत्र में एक साथ कोरोना के 26 पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के होश उड़ गए. शहर में एक साथ इतने मामले आने के बाद लोगों में दहश्त का माहौल है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी मरीजों को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया है.
दरअसल रविवार शाम शहर के गोबिंदगढ़ मोहल्ला से 26 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. आज जिला में 171 मामले सामने आए हैं. जिनमें 170 नए और 1 फॉलोअप सैंपल शामिल थे. इनमें एक फॉलोअप मामले की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि एक मामला इनकनक्लूसिव रहा.
वहीं, 169 सैंपल्स में से 26 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. इन 26 मामलों में संक्रमित लोगों की उम्र 2 साल से लेकर 57 साल के बीच है, जिसमें 2 बच्चे, 9 महिलाएं और 15 युवक शामिल हैं. सभी संक्रमित लोग गोबिंदगढ़ मोहल्ला नाहन के निवासी हैं.
मामले की पुष्टि करते हुए डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि गोबिंदगढ़ मोहल्ले से 26 नए मामले सामने आए है, जिन्हें कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह कोविड-19 नियमों की सख्ती के साथ पालना करें.
बता दें कि अब तक गोबिंदगढ़ मोहल्ला से 38 मामले सामने आ चुके हैं, जोकि शहर के लिए भी चिंता का विषय बना है. हालांकि जिला प्रशासन ने पूरे क्षेत्र को पहले ही सील किया हुआ है. वहीं, शहर को भी मंगलवार सुबह 7 बजे तक पूर्णतः बंद रखा गया है. इस दौरान सैंपलिंग पर जोर दिया जा रहा है. कुल मिलाकर एक साथ 26 मामले सामने आने से जिला प्रशासन की चिंता भी जरूर बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें: उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने स्वाणा में विकास कार्यों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश