पांवटा साहिबः पांवटा साहिब केदारपुर में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. 25 वर्षीय मृत टीकाराम पुत्र खंडा नंद निवासी केदारपुर की किसी बात को लेकर परिवार से थोड़ी कहासुनी हो गई थी. इसके बाद युवक ने अपने कमरे में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
इस मामले में एसएमओ डॉ. संजीव सहगल ने बताया कि 108 की सहायता से पांवटा सिविल हस्पताल में युवक मृत लाया गया था. जिसका पोस्टमार्टम करने बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा.
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सोमदत्त ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर जाकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.