ETV Bharat / state

सिरमौर में युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - सिरमौर में युवक ने फंदा

राजगढ़-सोलन सड़क के किनारे सनोरा के समीप एक युवक ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. युवक का शव पेड़ लटका हुआ मिला है. जिला के एसपी ओमापति जम्वाल (sirmaur sp omapati jamwal) ने मामले की पुष्टि की है. सिरमौर एसपी एसपी ओमापति जम्वाल ने बताया कि राजगढ़ उपमंडल में एक युवक (sirmaur sp on sucide case) ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है.

boy commits suicide in rajgarh sirmaur district
राजगढ़ थाना
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 11:57 AM IST

Updated : Apr 8, 2022, 12:47 PM IST

नाहन: जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल (rajgarh sirmaur district) के तहत सनोरा के समीप जंगल में एक युवक (boy commits suicide in rajgarh) ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. शुक्रवार सुबह के समय स्थानीय लोगों ने राजगढ़-सोलन सड़क के किनारे पेड़ से लटका शव देखा. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. यशवंत नगर पुलिस चौकी व राजगढ़ पुलिस (yashwant nagar and rajgarh police) ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए राजगढ़ अस्पताल भिजवाया.

युवक की शिनाख्त अभिषेक निवासी भानत के रूप में हुई है. जिसकी आयु 20 से 22 वर्ष के बीच बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार अभिषेक टिप्पर चलाता था. मौके पर पहुंची पुलिस मामले में गहन छानबीन में जुट गई है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अभिषेक कुछ समय से परेशान था, जिसके चलते देर रात को युवक ने फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली.

उधर सिरमौर जिला के एसपी ओमापति जम्वाल (sirmaur sp omapati jamwal) ने मामले की पुष्टि की है. सिरमौर एसपी एसपी ओमापति जम्वाल ने बताया कि राजगढ़ उपमंडल में एक युवक (suicide in rajgarh sirmaur) ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. हर पहलू को ध्यान में रखकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: MANDI: मंडी के डडौर में 19 वर्षीय युवती ने लगाया फंदा, मौत

नाहन: जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल (rajgarh sirmaur district) के तहत सनोरा के समीप जंगल में एक युवक (boy commits suicide in rajgarh) ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. शुक्रवार सुबह के समय स्थानीय लोगों ने राजगढ़-सोलन सड़क के किनारे पेड़ से लटका शव देखा. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. यशवंत नगर पुलिस चौकी व राजगढ़ पुलिस (yashwant nagar and rajgarh police) ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए राजगढ़ अस्पताल भिजवाया.

युवक की शिनाख्त अभिषेक निवासी भानत के रूप में हुई है. जिसकी आयु 20 से 22 वर्ष के बीच बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार अभिषेक टिप्पर चलाता था. मौके पर पहुंची पुलिस मामले में गहन छानबीन में जुट गई है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अभिषेक कुछ समय से परेशान था, जिसके चलते देर रात को युवक ने फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली.

उधर सिरमौर जिला के एसपी ओमापति जम्वाल (sirmaur sp omapati jamwal) ने मामले की पुष्टि की है. सिरमौर एसपी एसपी ओमापति जम्वाल ने बताया कि राजगढ़ उपमंडल में एक युवक (suicide in rajgarh sirmaur) ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. हर पहलू को ध्यान में रखकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: MANDI: मंडी के डडौर में 19 वर्षीय युवती ने लगाया फंदा, मौत

Last Updated : Apr 8, 2022, 12:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.