नाहनः माजरा को उप तहसील बनाए जाने पर माजरा क्षेत्र की 12 पंचायतों में खुशी की लहर है. दशकों से चली आ रही उप तहसील की मांग पूरी होने पर क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह है. जिसके चलते आज कोलर, मिश्रवाला, माजरा पहुंचने पर विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल का स्थानीय लोगों ने जोरदार अभिनंदन किया.
भाजपा सरकार कर रही शानदार कार्य
इस अवसर पर डॉ. बिन्दल ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में शानदार कार्य कर रही है. इन तीन सालों में नाहन विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व और रिकार्ड कार्य हुए हैं. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों ने लोगों को केवल आश्वासन दिए और हमेशा वोट बैंक की राजनीति की है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का भी जताया आभार
डॉ. बिन्दल ने माजरा में उप तहसील बनाए जाने पर क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का भी आभार जताया. बिन्दल ने कहा कि वह नाहन विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए दिन रात कार्य कर रहे हैं और जनसहयोग से कर्मपथ पर एसे ही आगे बढ़ते रहेंगे. उन्होंने कहा कि माजरा उप तहसील बनने और नये पटवार सर्कलों के सृजन से क्षेत्र के करीब 50 लोगों को लाभ होगा. साथ ही लोगों को अपने राजस्व सम्बन्धी कार्यों के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा.
मिश्रवाला पेयजल योजना का किया भूमि पूजन
विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल ने मिश्रवाला पेयजल योजना के तहत लगाए जा रहे ट्यूबवैल का भूमिपूजन कर कार्य का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि इस कार्य से मिश्रवाला के सैकड़ों लोगों को समुचित मात्रा में पेयजल उपलब्ध होगा.