नाहन: जिला सिरमौर के कालाअंब में पुलिस ने एक युवक से नशे की भारी खेप बरामद की है. पुलिस ने गांजे को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
कालाअंब पुलिस को गश्त के दौरान ये बड़ी कामयाबी हाथ लगी. वहीं, एसआईयू नाहन की टीम ने भी माजरा में नशे के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों मामलों में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना कालाअंब की टीम ने गश्त के दौरान युवक से 1.286 किलोग्राम गांजा बरामद किया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बबली निवासी गांव भागल, जिला कैथल(हरियाणा) त्रिलोकपुर सड़क पर आईआईटीटी कालेज के समीप ढाबे में नशीले पदार्थों की खरीद फरोख्त के धंधे में जुटा है.
इस पर पुलिस ने ढाबे में युवक की तलाशी ली. तलाशी के दौरान पुलिस ने बबली के कब्जे से 1.286 किलोग्राम गांजा बरामद किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस थाना कालाअंब में मामला दर्ज कर लिया है.
दूसरे मामले में एसआईयू की नाहन टीम ने माजरा इलाके में दो लोगों से 148 ग्राम चरस बरामद की है. इस मामले में पुलिस ने ओमवीर पुत्र ज्ञान चंद निवासी धौलाकुआं और रजाक मोहम्मद निवासी धौलाकुआं को गिरफ्तार किया है. एसआईयू ने माजरा पुलिस में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस : दिल्ली, तेलंगाना और राजस्थान में नए मामले, हैदराबाद में आपात बैठक