ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर निर्भर न रहें युवा, शिक्षा मंत्री ने भारतीय छात्र संसद के संस्थापक की सराहना - सोशल मीडिया के कनेक्टिविटी

राजधानी दिल्ली में 10वीं भारतीय छात्र संसद कार्यक्रम का आयोजित किया जा रहा है. विज्ञान भवन नई दिल्ली में 20 से 23 फरवरी, 2020 तक आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिरकत की. सुरेश भारद्वाज ने कार्यक्रम के दूसरे सत्र में सोशल मीडिया और प्रतिष्ठित व्यक्तियों के करण संबंधी विषय पर अपने संबोधन में कहा कि सोशल मीडिया के कनेक्टिविटी व सुगम पहुंच जैसे कई लाभ हैं, लेकिन इसका उपयोग करते हुए कुछ सावधानियां रखना भी आवश्यक है.

Student parliament of india
शिक्षा मंत्री ने भारतीय छात्र संसद के संस्थापक की सराहना.
author img

By

Published : Feb 21, 2020, 9:53 AM IST

शिमला: राजधानी दिल्ली में 10वीं भारतीय छात्र संसद कार्यक्रम का आयोजित किया जा रहा है. विज्ञान भवन नई दिल्ली में 20 से 23 फरवरी, 2020 तक आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिरकत की. इस दौरान शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा से ज्ञान का मार्ग प्रशस्त होता है. शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मंत्री ने कहा कि शिक्षा का मुख्य उद्देश्य अच्छा नागरिक बनना और व्यावसायिक एवं व्यक्तिगत जीवन में सफलता अर्जित करना है.

सुरेश भारद्वाज ने कार्यक्रम के दूसरे सत्र में सोशल मीडिया और प्रतिष्ठित व्यक्तियों के करण संबंधी विषय पर अपने संबोधन में कहा कि सोशल मीडिया के कनेक्टिविटी व सुगम पहुंच जैसे कई लाभ हैं, लेकिन इसका उपयोग करते हुए कुछ सावधानियां रखना भी आवश्यक है.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमें वास्तविक और आभासी जीवन में अंतर को समझना चाहिए. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया कई बार गलत और फर्जी समाचार प्रचारित करता है, जिसके बारे में हमें सावधान रहनी चाहिए. शिक्षा मंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वह अपनी पहचान व विशिष्टता बनाए रखें और निर्णय लेते समय सोशल मीडिया पर निर्भर न रहें.

सुरेश भारद्वाज ने भारतीय छात्र संसद के संस्थापक और संयोजक राहुल करड़ के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वाद-विवाद और चर्चा लोकतंत्र की रीढ़ है. उन्होंने कहा कि भारतीय छात्र संसद का विचार बहुत रोचक है.

पढ़ें: शिवरात्रि स्पेशल: मंडी में महाशिवरात्रि की धूम

शिमला: राजधानी दिल्ली में 10वीं भारतीय छात्र संसद कार्यक्रम का आयोजित किया जा रहा है. विज्ञान भवन नई दिल्ली में 20 से 23 फरवरी, 2020 तक आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिरकत की. इस दौरान शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा से ज्ञान का मार्ग प्रशस्त होता है. शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मंत्री ने कहा कि शिक्षा का मुख्य उद्देश्य अच्छा नागरिक बनना और व्यावसायिक एवं व्यक्तिगत जीवन में सफलता अर्जित करना है.

सुरेश भारद्वाज ने कार्यक्रम के दूसरे सत्र में सोशल मीडिया और प्रतिष्ठित व्यक्तियों के करण संबंधी विषय पर अपने संबोधन में कहा कि सोशल मीडिया के कनेक्टिविटी व सुगम पहुंच जैसे कई लाभ हैं, लेकिन इसका उपयोग करते हुए कुछ सावधानियां रखना भी आवश्यक है.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमें वास्तविक और आभासी जीवन में अंतर को समझना चाहिए. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया कई बार गलत और फर्जी समाचार प्रचारित करता है, जिसके बारे में हमें सावधान रहनी चाहिए. शिक्षा मंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वह अपनी पहचान व विशिष्टता बनाए रखें और निर्णय लेते समय सोशल मीडिया पर निर्भर न रहें.

सुरेश भारद्वाज ने भारतीय छात्र संसद के संस्थापक और संयोजक राहुल करड़ के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वाद-विवाद और चर्चा लोकतंत्र की रीढ़ है. उन्होंने कहा कि भारतीय छात्र संसद का विचार बहुत रोचक है.

पढ़ें: शिवरात्रि स्पेशल: मंडी में महाशिवरात्रि की धूम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.