शिमला: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने के मामले में लगातार कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है. देश भर में इसके विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को युवा कांग्रेस ने शिमला में मशाल रैली का आयोजन किया. जिसमें युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए.
यह मशाल जुलूस कांग्रेस कार्यालय से राजभवन तक निकाला गया, जहां पहुंचकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्री श्रीनिवास ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार राहुल गांधी से पूरी तरह से डरी हुई है और षड्यंत्र के तहत उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द की गई है. राहुल गांधी किस तरह से अडानी को लेकर लगातार संसद के अंदर और बाहर सवाल पूछ रहे थे, जिसके चलते एक फर्जी मामले में उन्हें 2 साल की सजा सुनाई गई और 24 घंटे के अंदर ही मोदी सरकार ने लोकसभा से उनकी सदस्यता रद्द कर दी.
वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जिस लोकतंत्र को कांग्रेस ने मजबूत किया है और जिस लोकतंत्र के तहत लोग चुन कर आते हैं, आज उसी लोकतंत्र को मोदी सरकार कमजोर कर रही है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एक सांसद ही नहीं बल्कि विपक्षी पार्टी का नेतृत्व भी करते हैं. मोदी सरकार लोकसभा के अंदर ही उनकी आवाज को दबा सकती है, लेकिन जनता के बीच में उनकी आवाज को कोई नहीं दबा सकता. उन्होंने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक पदयात्रा की, उससे भाजपा पूरी तरह से घबरा गई है और राहुल गांधी को रोकने के लिए एक षड्यंत्र के तहत उनकी सदस्यता रद्द की गई. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी इससे डरने वाले नहीं हैं और पूरी कांग्रेस उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है.
ये भी पढे़ं: शिमला में युवा कांग्रेस की बैठक, भारमुक्त किए गए पदाधिकारियों का सुना पक्ष, शनिवार को हो सकती है कइयों की वापसी