शिमला: कोरोना संकट काल में स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले के बाद से ही युवा कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. युवा कांग्रेस प्रदेश भर में प्रदर्शन कर मामले की न्यायिक जांच करवाने की मांग कर रही है.
बुधवार को राजधानी शिमला में शिमला शहरी युवा कांग्रेस ने डीसी ऑफिस के बाहर थाली बजा कर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के इस्तीफे की मांग की. युवा कांग्रेस का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग मुख्यमंत्री के अधीन है. इस विभाग में ही घोटाला हुआ है. ऐसे में घोटाले की निष्पक्ष जांच पर सवाल खड़े हो रहे है.
युवा कांग्रेस शिमला शहरी के अध्यक्ष वीरेंद्र बांष्टु ने कहा कि कोरोना संकट काल में भी प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में पीपीई किट व सेनिटाइजर के घोटाले करने में बीजेपी के नेता जुटे है. इसके चलते बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल को इस्तीफा देना पड़ा है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पास है.
ऐसे में सीएम जयराम ठाकुर को इस्तीफा देना चाहिए. साथ ही इस पूरे मामले की न्यायिक जांच की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार विजिलेंस से जांच करवा रही है, जबकि विजिलेंस मुख्यमंत्री के ही अधीन है. ऐसे में जांच का निष्पक्ष होने पर सवाल खड़े हो रहे है.
ये भी पढ़ें: भारत-चीन तनाव: किन्नौर और लाहौल में सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट पर
वीरेंद्र बांष्टु ने कहा कि घोटाले को लेकर प्रदेश भर में ब्लॉक स्तर पर युवा कांग्रेस 3 दिन से प्रदर्शन कर रही है. मामले को लेकर एसडीएम व डीसी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा जा रहा है, जिसमे मामले की न्यायिक जांच की मांग की जा रही है. साथ ही सीएम से इस्तीफा देने की मांग की जा रही है. ऐसा न होने पर युवा कांग्रेस उग्र आंदोलन शुरू करेगी.
ये भी पढ़ें: सरकार संकट में है इसलिए अपनी खीज कांग्रेस पर न उतारें मुख्यमंत्री: राठौर