शिमला: कोरोना वायरस के इस संकट की घड़ी में प्रदेश के अस्पतालों में रक्त की काफी कमी चल रही है. ऐसे में कई संस्थाए रक्तदान शिविर लगाकर रक्त की कमी को दूर करने में लगे हैं. शुक्रवार को मजदूर दिवस पर युवा कांग्रेस ने शिमला संजौली गुरुद्वारा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 60 लोगों ने रक्तदान किया.
मौके पर कांग्रेस नेता हरीश जनारथा ने भी रक्तदान कर युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया. शिविर में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोगों ने भी रक्तदान लिया. हरीश जनारथा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते लगाए गए कर्फ्यू के बाद लोग घरों में कैद हैं.
हरीश जनारथा ने कहा कि अस्पतालों में भी रक्त की कमी से जूझना पड़ रहा है. लोगों को रक्त नहीं मिल रहा है, जिसको देखते हुए युवा कांग्रेस ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया है. उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने और घरों में रहने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: आने वाली है अच्छी खबर, अगले 5 दिन में कोरोना मुक्त हो सकता है हिमाचल
वहीं, शिमला शहरी युवा कांग्रेस के अध्यक्ष वीरेंद्र बाष्टु ने कहा कि कोरोना के चलते अस्पतालों में रक्त की काफी कमी है. मजदूर दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. बता दें कि कोरोना के चलते अस्पतालों में खून की काफी कमी है. आईजीएमसी शिमला स्थित ब्लड बैंक में लोगों को रक्त नहीं मिल रहा है. ऐसे में काफी संस्थाए आगे आकर रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है.
ये भी पढ़ें: ओलावृष्टि से सेब की फसल को नुकसान, ननखड़ी के बागवानों को सताने लगी चिंता