शिमला: राजधानी में नशे का कारोबार तेजी से फैलता जा रहा है और युवक नशे की चपेट में फंसते जा रहे हैं. आये दिन पुलिस भी नशे के खेप के साथ आरोपियों को पकड़ रही है. बावजूद इसके नशा तस्कर चोरी छुपे नशे का कारोबार चला रहे हैं.
ताजा मामले में गुरुवार को ढली पुलिस को सूचना मिली कि सुन्नी निवासी सुनील कुमार अपने गाड़ी में ढली की ओर चरस लेकर आ रहा है. पुलिस ने ढली फॉरेस्ट चेेक पोस्ट पर सामने से आ रही कार को तलाशी के लिए रोका. तलाशी के दौरान कार से 2.089 किलोग्राम चरस मिली. उसके साथ ही साढ़े 35 हजार रुपये भी बरामद किए.
पुलिस ने कार चालक सुनील कुमार निवासी सुन्नी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है. एसपी मोहित चावला ने इसकी पुष्टि की है.
पढ़ें: सिरमौर में बढ़ा कोरोना का ग्राफ, एक साथ आए 36 नए मामले