शिमला: प्रदेश में ठंड का कहर जारी है. खून दमा देने वाली इन सर्दियों ने अब लोगों की जान लेना भी शुरू कर दिया है. जिला शिमला के ठियोग उपमंडल के साथ लगते नन्नी ढांक मोड पर एक ढाबे के अन्दर एक व्यक्ति की कड़ाके की ठंड के कारण मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान अजय ठाकुर उम्र 23 वर्ष निवासी कोर्ट कॉम्प्लेक्स ठियोग के रूप में हुई है. बता दें कि युवक मतियाना में एक होटल में लगभग 12 दिनों से काम कर रहा था.
मृतक बुधवार को मतियाना से नन्नी ढांक की तरफ पैदल जा रहा था. इस दौरान भारी बर्फबारी के चलते वह ढाबे में ही रुक गया. जहां उसकी ठंड की चपेट में आने से मौत हो गई. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी कुलविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है और शव परिजनों को सौंप दिया है.
ये भी पढ़ें: प्रदेश सरकारे स्नो कटर मशीन खरीदने रा लित्या फैसला, देखा हिमाचल री बड्डी खबरां