शिमला: जेएसए यानि जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट की परीक्षा के लिए सेंट थॉमस स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र में हरियाणा के रोहतक का शातिर किसी दूसरे अभ्यर्थी की परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है. बीते रविवार को शिमला के सेंट थॉमस स्कूल में जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट की परीक्षा आयोजित की गई थी. जेएसए की परीक्षा में किसी दूसरे व्यक्ति आरोपी युवक रोहतक का रहने वाला बताया जा रहा है.
परीक्षा केंद्र में जब बायोमिट्रिक में आरोपी के फिंगर प्रिंट अभ्यर्थी के फिंगर प्रिंट मैच नहीं हुए तो परीक्षा केंद्र में तैनात स्टाफ ने जांच करने पर पाया कि आरोपी युवक किसी और अभ्यर्थी की परीक्षा देने सेंटर में पहुंचा था. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार सेंट थॉमस स्कूल के परीक्षा केंद्र 17 दिसंबर को जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट की परीक्षा में मोहित कुमार नाम का एक अभ्यर्थी सचिन नाम के उम्मीदवार की परीक्षा देते हुए पाया गया. बताया जा रहा है कि आरोपी ने उम्मीदवार से पेपर करवाने के लिए डेढ़ लाख में सौदा किया था.
परीक्षा केंद्र में पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहित कुमार निवासी रोहतक हरियाणा के रूप में हुई है. मामले की सूचना मिलने पर सदर पुलिस थाना शिमला के एएसआई पूर्ण चंद ने पुलिस टीम के साथ परीक्षा केंद्र में पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. उधर, एएसपी शिमला नवदीप सिंह का कहना है कि पुलिस ने जेएसए की परीक्षा में दूसरी व्यक्ति की परीक्षा देते हुए पकड़े गए रोहतक आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- धर्मशाला में आयोजित होने वाले शीतकालीन सत्र में भाग लेने दिल्ली से धर्मशाला पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू