शिमला : हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है मौसम विभाग ने आगामी दो दिन बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है. मंगलवार को प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और ज्यादातर जगह बारिश हुई और बुधवार को मौसम साफ रहा. लेकिन आज से मौसम फिर से बदलने वाला है.
9 और 10 फरवरी को येलो अलर्ट- मौसम विभाग की ओर से गुरुवार 9 फरवरी और शुक्रवार 10 फरवरी को प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हो सकती है. वहीं, निचले व मैदानी भागों के लिए बिजली चमकने व अंधड़ चलने को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी हुआ है. बुधवार को राजधानी शिमला सहित अन्य भागों में धूप खिलने के साथ हल्के बादल भी छाए हुए हैं ओर देर रात से प्रदेश में बारिश बर्फ़बारी शुरू होने की आशंका है.
पश्चिमी विक्षोभ का असर- मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल के मुताबिक हिमाचल में वीरवार से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में 9 और 10 फरवरी को बारिश और बर्फबारी की संभावना है. 11 फरवरी को भी कुछ भागों में मौसम खराब रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को लाहौल स्पीति, कुल्लू और किन्नौर जिले में बर्फबारी हुई है जबकि अन्य जिलों में बारिश हुई है. अब गुरुवार और शुक्रवार को मौसम खराब रहेगा, ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और अन्य इलाकों में बारिश हो सकती है.
अभी और सताएगी सर्दी- मौसम विभाग के मुताबिक इस साल कई इलाकों में बर्फबारी कम हुई है. जिसकी वजह जनवरी के महीने में तापमान का अधिक रहना है. लेकिन फिलहाल तापमान में कोई गिरावट नहीं होने वाली, इसिलये अभी सर्दी और सताएगी. न्यूनतम तापमान फिलहाल 4 और अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण इसमें कमी देखने को मिलेगी इसलिये फिलहाल तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.
140 सड़के अभी भी बंद हैं- प्रदेश में बीते दिनों हुई बर्फ़बारी के बाद अभी भी कई इलाकों में जनजीवन पटरी पर नहीं लौट पाया है. चंबा से लेकर लाहौल और किन्नौर के ऊपरी इलाकों में बर्फ की की मोटी चादर बिछी पड़ी है जिसके कारण कई रास्ते अब भी बंद हैं. बर्फबारी वाले जिलों में अभी भी 140 सड़कें यातायात के लिए ठप हैं. बुधवार सुबह लाहौल-स्पीति जिले में सबसे अधिक 120 सड़कें बाधित थीं, इसके अलावा चंबा में नौ और कुल्लू जिले में सात सड़कें ठप थीं. इसके अलावा उपमंडल चंबा, भरमौर, लाहौल में 10 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित चल रही हैं. हालांकि प्रशासन सड़क से लेकर बिजली और पानी तक की आपूर्ति को बहाल करने में जुटा हुआ है.
ये भी पढ़ें: छिका में हिमस्खलन में दबे मजदूर की तलाश अभी भी जारी, खराब मौसम के कारण रेस्क्यू में हो रही परेशानी