किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ के मुख्य चौक पर लगी सिग्नल लाइटों के गलत स्थान पर लगने से वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ के मुख्य चौक पर प्रशासन की ओर से 4 साल पहले सिग्नल लाइटों को लगाया गया था, ताकि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू ढंग से चलाया जा सके.
मौजूदा समय में ये सिग्नल लाइटें सही रख-रखाव नहीं हो पाने की वजह से न सिर्फ जाम की स्थिति बन रही है बल्कि आम लोगों को भी इससे परेशानी झेलनी पड़ रही है.
सिग्रल खराब होने की वजह से पहली सिग्नल लाइट पर जब बाजार में कल्पा की ओर गाड़ियां पहुंचती हैं और सिग्नल रेड से ग्रीन होता है तो करीब 30 मीटर दूर लगी दूसरी सिग्नल लाइट रेड हो जाती है. इस वजह से यहां चालकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.