ETV Bharat / state

शिमला जिले में 17 मतदान केंद्र पर महिलाएं और 8 मतदान केंद्रों का दिव्यांग कर्मचारी करेंगे संचालन - शिमला की खबर

शिमला जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य नेगी ने कहा कि शिमला जिले में 17 मतदान केंद्र पर महिलाएं और 8 मतदान केंद्रों पर दिव्यांग कर्मचारी संचालन करेंगे. उन्होंने कहा कि शिमला में 8 आदर्श मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं. (17 polling booth in shimla) (Women will operate 17 polling booth in shimla) (Divyang will operate 8 polling booth in shimla) (Himachal assembly election 2022) जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Women will operate 17 polling booth in shimla
शिमला में 17 मतदान केंद्र पर महिलाएं और 8 मतदान केंद्रों पर दिव्यांग कर्मचारी करेंगे संचालन
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 7:59 AM IST

Updated : Oct 21, 2022, 8:21 AM IST

शिमला: जिला शिमला में 17 मतदान केंद्रों का संचालन महिला मतदानकर्मी करेंगी. विधानसभा क्षेत्र 60- चौपाल में मतदान केंद्र-1, नेरवा-1, विधानसभा क्षेत्र-61 ठियोग में मतदान केंद्र गजेरी व राम बाजार, विधानसभा क्षेत्र 62- कुसुम्पटी में पट्योग-4 और मैहली-5, विधानसभा क्षेत्र-63 शिमला में शांकली व कलेस्टन, विधानसभा क्षेत्र-64 शिमला ग्रामीण में ढैंडा-2 और जतोग, विधानसभा क्षेत्र-65 जुब्बल कोटखाई में गुम्मा और जुब्बल, विधानसभा क्षेत्र-66 रामपुर में रामपुर कमेटी के बूथ नंबर 79 व 80, विधानसभा क्षेत्र-67 रोहड़ू में गंगटोली-1 और सुंडा-भौंडा का संचालन महिला मतदानकर्मी करेंगी. (17 polling booth in shimla) (Women will operate 17 polling booth in shimla)

जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य नेगी ने कहा कि जिला शिमला में 8 मतदान केंद्रों का संचालन दिव्यांग मतदानकर्मी करेंगे. विधानसभा क्षेत्र 60- चौपाल में मतदान केंद्र नेरवा-2, विधानसभा क्षेत्र-61 ठियोग में संधू, विधानसभा क्षेत्र-62 कुसुम्पटी में चमयाणा-4, विधानसभा क्षेत्र-63 शिमला में समरहिल, विधानसभा क्षेत्र-64 शिमला ग्रामीण में मतदान केंद्र रावमापा शोघी, विधानसभा क्षेत्र-65 जुब्बल कोटखाई में सरस्वती नगर-2, विधानसभा क्षेत्र-65 रामपुर में रामपुर कमेटी राप्रपा रामपुर, विधानसभा क्षेत्र-67 रोहड़ू में मतदान केंद्र रोहड़ू-3 का संचालन दिव्यांग मतदानकर्मी करेंगे. (Divyang will operate 8 polling booth in shimla) (Himachal assembly election 2022)

जिला शिमला में 8 मॉडल मतदान केंद्र होंगे- उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि जिला शिमला में 8 आदर्श मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं. विधानसभा क्षेत्र-60 चौपाल में मतदान केंद्र चौपाल-1, विधानसभा क्षेत्र-61 ठियोग में कुमारसैन, विधानसभा क्षेत्र-62 कुसुम्पटी में डीएवी पब्लिक स्कूल न्यू शिमला, विधानसभा क्षेत्र-63 शिमला में मतदान केंद्र माल रोड शिमला, विधानसभा क्षेत्र-64 शिमला ग्रामीण में परेच-2, विधानसभा क्षेत्र-65 जुब्बल कोटखाई में सरस्वती नगर-1, विधानसभा क्षेत्र-66 रामपुर में मतदान केंद्र रामपुर कमेटी रावमापा रामपुर (पश्चिमी हिस्सा) और विधानसभा क्षेत्र-67 रोहड़ू में समोली को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. (DC Shimla on polling booth)

ये भी पढ़ें: फतेहपुर में रो पड़े कृपाल परमार, कहा: मैं निर्दलीय लडूंगा चुनाव, राकेश पठानिया को मिली अपने कर्मों की सजा

शिमला: जिला शिमला में 17 मतदान केंद्रों का संचालन महिला मतदानकर्मी करेंगी. विधानसभा क्षेत्र 60- चौपाल में मतदान केंद्र-1, नेरवा-1, विधानसभा क्षेत्र-61 ठियोग में मतदान केंद्र गजेरी व राम बाजार, विधानसभा क्षेत्र 62- कुसुम्पटी में पट्योग-4 और मैहली-5, विधानसभा क्षेत्र-63 शिमला में शांकली व कलेस्टन, विधानसभा क्षेत्र-64 शिमला ग्रामीण में ढैंडा-2 और जतोग, विधानसभा क्षेत्र-65 जुब्बल कोटखाई में गुम्मा और जुब्बल, विधानसभा क्षेत्र-66 रामपुर में रामपुर कमेटी के बूथ नंबर 79 व 80, विधानसभा क्षेत्र-67 रोहड़ू में गंगटोली-1 और सुंडा-भौंडा का संचालन महिला मतदानकर्मी करेंगी. (17 polling booth in shimla) (Women will operate 17 polling booth in shimla)

जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य नेगी ने कहा कि जिला शिमला में 8 मतदान केंद्रों का संचालन दिव्यांग मतदानकर्मी करेंगे. विधानसभा क्षेत्र 60- चौपाल में मतदान केंद्र नेरवा-2, विधानसभा क्षेत्र-61 ठियोग में संधू, विधानसभा क्षेत्र-62 कुसुम्पटी में चमयाणा-4, विधानसभा क्षेत्र-63 शिमला में समरहिल, विधानसभा क्षेत्र-64 शिमला ग्रामीण में मतदान केंद्र रावमापा शोघी, विधानसभा क्षेत्र-65 जुब्बल कोटखाई में सरस्वती नगर-2, विधानसभा क्षेत्र-65 रामपुर में रामपुर कमेटी राप्रपा रामपुर, विधानसभा क्षेत्र-67 रोहड़ू में मतदान केंद्र रोहड़ू-3 का संचालन दिव्यांग मतदानकर्मी करेंगे. (Divyang will operate 8 polling booth in shimla) (Himachal assembly election 2022)

जिला शिमला में 8 मॉडल मतदान केंद्र होंगे- उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि जिला शिमला में 8 आदर्श मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं. विधानसभा क्षेत्र-60 चौपाल में मतदान केंद्र चौपाल-1, विधानसभा क्षेत्र-61 ठियोग में कुमारसैन, विधानसभा क्षेत्र-62 कुसुम्पटी में डीएवी पब्लिक स्कूल न्यू शिमला, विधानसभा क्षेत्र-63 शिमला में मतदान केंद्र माल रोड शिमला, विधानसभा क्षेत्र-64 शिमला ग्रामीण में परेच-2, विधानसभा क्षेत्र-65 जुब्बल कोटखाई में सरस्वती नगर-1, विधानसभा क्षेत्र-66 रामपुर में मतदान केंद्र रामपुर कमेटी रावमापा रामपुर (पश्चिमी हिस्सा) और विधानसभा क्षेत्र-67 रोहड़ू में समोली को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. (DC Shimla on polling booth)

ये भी पढ़ें: फतेहपुर में रो पड़े कृपाल परमार, कहा: मैं निर्दलीय लडूंगा चुनाव, राकेश पठानिया को मिली अपने कर्मों की सजा

Last Updated : Oct 21, 2022, 8:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.