शिमला: शिमला नगर निगम के 34 वार्डों के लिए चुनाव करवाए जा रहे हैं. इस चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. हालांकि नगर निगम के तहत होने वाले इन चुनावों में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण का प्रावधान किया गया है. इस तरह शहर के 34 वार्डों में से 17 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित रखे गए हैं. शिमला शहर के तहत रूलदभट्टा, कैथू, टुटू, मज्याठ, कच्चीघाटी, टुटीकंडी, रामबाजार, लोअर बाजार, संजौली चौक, लोअर ढली, मल्याणा, पंथाघाटी, कसुंपटी न्यू शिमला सहित कुल 14 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.
इसके अलावा 3 वार्ड अनुसूचित जाति वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, जिनमें समरहिल, नाभा, विकास नगर वार्ड शामिल हैं. इस तरह शिमला नगर निगम के तहत आने वाले इन 17 वार्डों से पुरुष प्रत्याशियों को नहीं उतारा जा सकता, लेकिन लेकिन राजनीतिक दलों ने इन चुनावों में 50 फीसदी से भी ज्यादा सीटों पर महिला प्रत्याशियों को उतारने का फैसला लिया है. इस तरह महिला प्रत्याशियों पर राजनीतिक पार्टियों का ज्यादा भरोसा रहा है.
भाजपा ने 24 वार्डों पर उतारे महिला प्रत्याशी: नगर निगम शिमला चुनाव के लिए भाजपा ने सबसे ज्यादा महिला प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारकर बड़ा दांव खेला है. पार्टी ने 24 वार्डों के लिए महिला प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला लिया है. हालांकि शहर में 17 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित है जहां से महिला प्रत्याशियों को उतारना जरूरी है, लेकिन भाजपा ने इससे बढ़कर 7 अनारक्षित वार्डों से भी महिला प्रत्याशियों को उतार कर दांव खेला है. भाजपा ने जिन अनारक्षित वार्डों से महिला प्रत्याशियों को उतारने का फैसला लिया है उनमें भराड़ी, कनलोग, पटयोग, कगनाधार, अपर ढली, बालूगंज, समरहिल वार्ड शामिल हैं. इस तरह भाजपा ने महिला प्रत्याशियों को अनारक्षित वार्डों में से उतारकर एक बड़ा फैसला किया है.
कांग्रेस ने एक अनारक्षित वार्ड से उतारी महिला प्रत्याशी: शिमला नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने 18 वार्डों से महिलाओं के लिए टिकट दिया है, हालांकि इनमें से 17 वार्ड पहले से ही नगर निगम के लिए आरक्षित है. पार्टी ने एक अनारक्षित वार्ड के लिए एक महिला प्रत्याशी को टिकट देने का ऐलान किया है. पार्टी ने बेनमोर वार्ड से पूर्व मेयर नरेंद्र कटारिया की बेटी को टिकट दिया है. हालांकि भाजपा की तरह कांग्रेस महिलाओं को ज्यादा टिकट नहीं दिया है.
माकपा ने एक वार्ड से उतारी महिला प्रत्याशी: नगर निगम के चुनाव के लिए अबकी बार माकपा भी चुनावी मैदान में है. माकपा हर बार नगर निगम के चुनाव लड़ती आई है. माकपा ने इन चुनावों के लिए 4 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे हैं. पार्टी ने टूटू वार्ड से एक महिला प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है. उधर आम आदमी पार्टी ने चुनावों में पहली बार एंट्री की है. आम आदमी पार्टी ने 21 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है इनमें से करीब आधा दर्जन वार्डों में महिलाओं को टिकट दिया गया है.
पूर्व में रही कई पार्षदों ने किया बेहतर कार्य: नगर निगम शिमला में रही पूर्व की कई महिला पार्षदों ने बेहतर कार्य किया है. यही वजह है कि भाजपा ने कुछ महिला पार्षदों को फिर से टिकट दिया है. वहीं, जहां पर महिला प्रत्याशी अन्यों के मुकाबले ज्यादा मजबूत थीं, वहां पर भी महिलाओं को टिकट में महत्व दिया गया है.
ये भी पढ़ें: MC Shimla Election: कांग्रेस उम्मीदवार जितेंद्र चौधरी व उमंग बंगा ने भरा नामांकन, भाजपा पर जमकर साधा निशाना