ठियोग: जिला शिमला के ठियोग उपमंडल के तहत संधू पंचायत में एक महिला के साथ बलात्कर करने का मामला सामने आया है. शुक्रवार देर शाम को पुलिस थाना ठियोग को सूचना मिली कि संधू में किसी ने एक महिला के साथ मारपीट और बलात्कर की घटना को अंजाम दिया है.
बता दें कि सिविल अस्पताल ठियोग ने महिला के साथ दुष्कर्म की सूचना पुलिस को दी थी. बताया जा रहा है कि महिला को घायल अस्पताल में अस्पताल लाया गया था. वहीं, पीड़ित महिला नेपाली मूल की है, जिसकी उम्र 55 साल की है. जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला के साथ उसके दामाद ने मारपीट और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
पुलिस ने मामले को लेकर छानबीन शुरू कर दी है. वहीं, महिला की स्थिति बिगड़ती देख उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया, जहां पर उसकी मौत हो गई. इस पूरे मामले को लेकर डीएसपी ठियोग की अगुवाई में पुलिस ने महिला के बलात्कार और उसकी मौत हो जाने पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर महिला के दामाद को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: कोटखाई के क्यारी में बनाया गया क्वारंटाइन सेंटर, ग्रामीणों ने की शिफ्ट करने की मांग