ठियोग/शिमलाः हिमाचल प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार और यौन उत्पीड़न के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जिसके चलते महिलाएं खुद को समाज के अलावा घर में भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है.
ताजा मामला जिला शिमला के ठियोग उपमंडल के कोटखाई का है जहां रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक महिला ने अपने रिश्तेदार पर छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए हैं. इस बारे में थाना कोटखाई में मामला दर्ज किया और महिला की शिकायत के बाद पुलिस में इस बारे में छानबीन शुरू कर दी.
महिला की शिकायत पर मामला दर्ज
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह का कहना है कि कोटखाई में एक महिला ने अपने रिश्तेदार की ओर से छेड़छाड़ करने की शिकायत दी है. इस शिकायत पर विभिन्न धाराओं पर मामला दर्ज किया गया है और महिला के आरोप के आधार पर छानबीन की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी सभी तथ्यों को खंगाला जा रहा है जिसके बाद महिला के आरोप के आधार पर छेड़छाड़ करने वाले से पूछताछ की जा रही है.
मामले की निष्पक्ष जान की मांग
आपको बता दें कि कोटखाई में आए इस मामले के बाद एक बार फिर रिश्ते शर्मसार हुए हैं और कोटखाई में इस घटना के बाद लोगों ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मामले की निष्पक्ष जान की मांग की है.
ये भी पढ़ें: झंडी मामले में विपक्ष के आरोपों पर पलटवार, सैजल बोले: अंदर सहमति, बाहर विरोध, ये उचित नहीं