ETV Bharat / state

आचार संहिता के दौरान अब तक 17.73 लाख की नकदी व शराब जब्त, उपचुनाव को लेकर हुईं इतनी शिकायतें

पच्छाद और धर्मशाला विधानसभा क्षेत्रों अतिरिक्त सिरमौर तथा कांगड़ा जिलों की सीमाओं पर की गई. नाकेबन्दी के दौरान अब तक 1,21,020 रुपये की नकदी और 11,56,159 रुपये की 4180 लीटर शराब के अलावा 4,95,325 रुपये की हेरोइन, चरस, नशे के कैप्सूल, चूरापोस्त, गांजा, स्मैक और चिट्टे आदि जब्त किए गए.

author img

By

Published : Oct 20, 2019, 2:26 PM IST

आचार संहिता के दौरान अब तक 17.73 लाख की नकदी व शराब जब्त, उपचुनाव को लेकर हुईं इतनी शिकायतें

शिमला: आचार संहिता के दौरान नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम रंग लाई है. मुख्य निर्वाचन कार्यालय के एक प्रवक्ता ने जानकारी दी कि आदर्श आचार संहिता के दौरान पुलिस, आबकारी और आयकर विभाग के उड़न दस्तों ने जगह-जगह छापेमारी और नाकेबंदी की.

उन्होंने कहा कि पच्छाद और धर्मशाला विधानसभा क्षेत्रों अतिरिक्त सिरमौर तथा कांगड़ा जिलों की सीमाओं पर की गई. नाकेबन्दी के दौरान अब तक 1,21,020 रुपये की नकदी और 11,56,159 रुपये की 4180 लीटर शराब के अलावा 4,95,325 रुपये की हेरोइन, चरस, नशे के कैप्सूल, चूरापोस्त, गांजा, स्मैक और चिट्टे आदि जब्त किए गए.

उन्होंने बताया कि आचार संहिता उल्लंघन के मामलों की अब तक कुल 17 शिकायतें, जिनमें सिरमौर जिला से 12 और कांगड़ा जिला से 5 शिकायतें प्राप्त हुई थीं और इन सभी का निपटारा कर दिया गया है.

शिमला: आचार संहिता के दौरान नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम रंग लाई है. मुख्य निर्वाचन कार्यालय के एक प्रवक्ता ने जानकारी दी कि आदर्श आचार संहिता के दौरान पुलिस, आबकारी और आयकर विभाग के उड़न दस्तों ने जगह-जगह छापेमारी और नाकेबंदी की.

उन्होंने कहा कि पच्छाद और धर्मशाला विधानसभा क्षेत्रों अतिरिक्त सिरमौर तथा कांगड़ा जिलों की सीमाओं पर की गई. नाकेबन्दी के दौरान अब तक 1,21,020 रुपये की नकदी और 11,56,159 रुपये की 4180 लीटर शराब के अलावा 4,95,325 रुपये की हेरोइन, चरस, नशे के कैप्सूल, चूरापोस्त, गांजा, स्मैक और चिट्टे आदि जब्त किए गए.

उन्होंने बताया कि आचार संहिता उल्लंघन के मामलों की अब तक कुल 17 शिकायतें, जिनमें सिरमौर जिला से 12 और कांगड़ा जिला से 5 शिकायतें प्राप्त हुई थीं और इन सभी का निपटारा कर दिया गया है.

Intro:आचार संहिता के दौरान अब तक 17.73 लाख की नकदी व शराब जब्त

मुख्य निर्वाचन कार्यालय के एक प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी दी कि आदर्ष आचार संहिता के दौरान पुलिस, आबकारी तथा आयकर विभाग के उड़न दस्तों द्वारा पच्छाद तथा धर्मशाला विधानसभा क्षेत्रों के अतिरिक्त सिरमौर तथा कांगड़ा जिलों की सीमाओं पर की गई नाकेबन्दी के दौरान अब तक 1,21,020 रूपये की नकदी, 11,56,159 रूपये मूल्य की 4180 लीटर षराब के अतिरिक्त 4,95,325 रूपये की हेरोईन, चरस, नषे के कैप्सूल, चूरापोस्त, गांजा, स्मैक तथा चिट्टा आदि जब्त किया जा चुका है।Body:उन्होंने बताया कि उनके कार्यालय में आचार संहिता उल्लंघन के मामलों की अब तक कुल 17 षिकायतें, जिनमें सिरमौर जिला से 12 तथा कांगड़ा जिला से 5 षिकायतें प्राप्त हुई थीं और इन सभी का निपटारा कर दिया गया है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.