शिमला: प्रदेश में पहाड़ों पर मौसम एक बार फिर करवट बदलने वाला है. मौसम विभाग ने 14 नवंबर से प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि प्रदेश में 16 नवंबर तक मौसम खराब बना रहेगा.
इस दौरान निचले इलाकों में बारिश और ऊपरी इलाको में बर्फबारी होने की संभावना है. मंगलवार को राजधानी शिमला में सुबह से ही आसमान में धूप के साथ हल्के बादल छाए रहे, जिससे इलाके में ठंड का इजाफा हुआ है और तापमान में भी गिरवाट दर्ज की गई है.
शिमला शहर में सुबह-शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही हैं. वहीं, पर्यटक भी काफी तादात में यहां पहुंचना शुरू हो गए हैं. अभी बीते दिनों पहाड़ों पर बर्फबारी हुई है, जिससे राजधानी में रातें सर्द हो गई हैं.
बता दें कि बीते दिनों लाहौल स्पीति और कुल्लू में बर्फबारी हुई है, जिससे तापमान में काफी गिरवाट आई है. केलांग में तापमान माइनस में पहुच गया है, जबकि शिमला में 6 डिग्री तक गिर गया है.