शिमला: मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, 9 से 12 जून तक कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद राज्य सरकार ने स्थानीय प्रशासन को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. वहीं, आज पूर्वोत्तर राज्यों समेत बंगाल, उड़ीसा, और तेलंगाना में भी बारिश के आसार हैं.
हिमाचल प्रदेश में आज मौसम साफ रहेगा. धूप खिली रहेगी, जिसके चलते तापमान में भी इजाफा हो सकता है. हिमाचल प्रदेश में 25 जून तक मानूसन के प्रवेश करने की संभावना मौसम विभाग ने जताई. प्रदेश में 11 जून से प्री मानसून की बौछारें पड़ने का पूर्वानुमान है. हालांकि 10 जून तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा, जबकि उसके बाद मौसम करवट बदलेगा.
⦁ शिमला में अधिकतम तापमान 25°C और न्यूनतम तापमान 18°C रहेगा.
⦁ बिलासपुर में अधिकतम तापमान 37°C और न्यूनतम तापमान 25°C रहेगा.
⦁ कुल्लू में अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 21°C रहेगा.
⦁ हमीरपुर में अधिकतम तापमान 37°C और न्यूनतम तापमान 25°C रहेगा
⦁ कांगड़ा में अधिकतम तापमान 30 °C और न्यूनतम तापमान 22°C रहेगा
⦁ मंडी में अधिकतम तापमान 37°C और न्यूनतम तापमान 23°C रहेगा.
⦁ ऊना में अधिकतम तापमान 29°C और न्यूनतम तापमान 27°C रहेगा.
⦁ चंबा में अधिकतम तापमान 35°C और न्यूनतम तापमान 21°C रहेगा.
⦁ सिरमौर में अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 25°C रहेगा.
⦁ सोलन में अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम तापमान 20°C रहेगा.
⦁ किन्नौर में अधिकतम तापमान 25°C और न्यूनतम तापमान 11°C रहेगा.
⦁ लाहौल-स्पीति में अधिकतम तापमान 24°C और न्यूनतम तापमान 10°C रहेगा.
ये भी पढ़ें- कॉलेज विद्यार्थियों के साथ शिक्षा मंत्री ने की वर्चुअल बैठक, परीक्षा कराने के पक्ष में दिखे छात्र-अभिभावक