शिमला: देश के कई राज्यों में आज मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में तेज बारिश हो सकती है, जबकि आंधी के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी जताई जा रही है. राजस्थान के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में आज बारिश की संभावना है. मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार 21 जून को भी प्रदेश के एक-दो स्थानों पर बारिश होगी, जबकि 22 जून को मौसम साफ बना रहेगा.
⦁ शिमला में अधिकतम तापमान 27°C और न्यूनतम तापमान 17°C रहेगा.
⦁ बिलासपुर में अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम तापमान 24°C रहेगा.
⦁ कुल्लू में अधिकतम तापमान 35°C और न्यूनतम तापमान 16°C रहेगा.
⦁ हमीरपुर में अधिकतम तापमान 36°C और न्यूनतम तापमान 24°C रहेगा.
⦁ कांगड़ा में अधिकतम तापमान 31°C और न्यूनतम तापमान 20°C रहेगा.
⦁ मंडी में अधिकतम तापमान 36°C और न्यूनतम तापमान 19°C रहेगा.
⦁ ऊना में अधिकतम तापमान 38°C और न्यूनतम तापमान 24°C रहेगा.
⦁ चंबा में अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम तापमान 18°C रहेगा.
⦁ सिरमौर में अधिकतम तापमान 35°C और न्यूनतम तापमान 21°C रहेगा.
⦁ सोलन में अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम तापमान 17°C रहेगा.
⦁ किन्नौर में अधिकतम तापमान 25°C और न्यूनतम तापमान 13°C रहेगा.
⦁ लाहौल-स्पीति में अधिकतम तापमान 24°C और न्यूनतम तापमान 10°C रहेगा.
ये भी पढ़ें- COVID UPDATE: देश सहित हिमाचल में कम हुआ कोरोना का कहर, अब तीसरी लहर की चेतावनी