शिमला: हिमाचल में आगामी दिनों में बारिश का दौर जारी रहेगा. प्रदेश में पांच सितंबर तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
मौसम विभाग ने दो और तीन सितंबर को भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. रविवार को भी राजधानी शिमला सहित कई हिस्सों में जम कर बारिश हुई. शिमला शहर में सुबह से आसमान में बादल छाए हुए थे और दोहपर बाद करीब दो घंटे तक बारिश होती रही. इसके अलावा कई हिस्सों में बारिश के चलते लैंडस्लाइड से सड़कें अवरुद्ध हुईं.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में मानसून रफ्तार पकड़ रहा है. बीते 24 घंटों के दौरान कई हिस्सों में बारिश हुई है. रविवार को शिमला मंडी, चंबा, सिरमौर, कांगड़ा के कुछ एक स्थानों पर बारिश हुई है.
निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में आगामी दिनों में अधिकतर हिस्सों में बारिश होने संभावना है. दो दिनों के लिए प्रदेश में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश होने की आशंका है. बारिश के चलते नदी नालों के उफान पर होने के साथ ही लैंडस्लाइड होने की संभावना भी है.
बता दें कि हिमाचल में अभी तक मानसून के दौरान सामान्य से काफी कम बारिश हुई है. हालांकि मौसम विभाग ने आगामी दिनों में अधिकतर क्षेत्रों में जम कर बारिश होने की संभावना जताई है. प्रदेश से 15 सितंबर के बाद ही मानसून के रुखसत होगा.