शिमला: प्रदेश की राजधानी में शिमला ने करवट ली है. मौसम में आए बदलाव की वजह से कुछ जगहों पर बारिश हुई है तो कुछ इलाकों में बर्फबारी भी देखने को मिली.
कहीं बारिश तो कहीं हुई बर्फबारी
पहाड़ों की रानी शिमला के कुछ इलाकों में एक बार फिर बर्फबारी हुई है. बर्फबारी की वजह से मौसम का मिजाज बदल गया है. शिमला के नारकंडा और सिदपुर में बर्फबारी हुई है जिसकी वजह से इलाके की सड़कें सफेद नजर आ रही हैं. लाहौल स्पीति और किन्नौर के कुछ इलाकों में भी बर्फबारी से नजारा खूबसूरत हो गया है. वहीं शिमला के रिज मैदान पर लोग बारिश के बीच छाते का सहारा लेकर घूमते नजर आए.
10 मार्च से फिर खराब होगा मौसम
शिमला मौसम विभाग के डायरेक्टर मनमोहन सिंह का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से मौसम में बदलाव हुआ है. उन्होंने बताया कि 9 मार्च को मौसम साफ हो जाएगा लेकिन 10 मार्च के बाद वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से एक बार फिर बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है. मौसम में आए बदलाव की वजह से पर्यटन कारोबार में उछाल की संभावना भी बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें: नाबार्ड और वर्ल्ड बैंक बना तीसरा इंजन, डबल इंजन की सरकार इससे हो रही टोचन: राणा