शिमला: इन दिनों देश के मौसम के मिजाज में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. पूरे उत्तर भारत में मौसम बिलकुल सर्द है. दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का भीषण प्रकोप चल रहा है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार समेत कई जगहों पर पिछले कई दिनों से शीतलहर का प्रचंड प्रकोप जारी है. अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाने की संभावना बनी रहेगी. वहीं, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली उत्तरी राजस्थान और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में शीत लहर की संभावना है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है.
वहीं, पहाड़ी राज्या हिमाचल की बात करें तो न्यू-ईयर से पहले प्रदेशवासियों और सैलानियों का बर्फ का इंतजार खत्म हो सकता (Snowfall in Himachal Pradesh) है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की मानें तो आज रात और कल पांच जिले लाहौल स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, चंबा और शिमला के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में हल्का हिमपात हो सकता (Himachal weather update) है. हिमाचल प्रदेश के कई भागों में दो दिन बारिश-बर्फबारी की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 29 और 30 दिसंबर को शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा, कांगड़ा, लाहौल-स्पीति और किन्नौर के ऊंचाई वाले भागों में बर्फबारी की संभावना है. ऐसे में नववर्ष पर हिमाचल आने का प्लान बना रहे सैलानियों को बर्फ के दीदार हो सकते हैं.
प्रदेश के मध्य पर्वतीय व मैदानी भागों में बारिश होने की संभावना है. विभाग में निचले व मैदानी कुछ क्षेत्रों में शीतलहर चलने और सुबह-शाम धुंध छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया है. 31 दिसंबर से सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है. वहीं, मैदानी जिलों में धुंध पड़ने का सिलसिला जारी है. इससे यातायात प्रभावित हो रहा है. प्रदेश के अधिकतर भागों में शीतलहर बढ़ गई है. बुधवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में हल्के बादल छाए रहने के साथ धूप खिली.
न्यूनतम तापमान: शिमला में न्यूनतम तापमान 4.5, सुंदरनगर माइनस 0.3, भुंतर माइनस 0.4, कल्पा माइनस 3.6, धर्मशाला 6.2, ऊना 3.0, नाहन 8.5, केलांग माइनस 7.9, पालमपुर 3.5, सोलन 2.3, मनाली माइनस 0.6, कांगड़ा 4.2, मंडी 0.3, बिलासपुर 5.0, हमीरपुर 2.2, चंबा 2.3, डलहौजी 4.4, जुब्बड़हट्टी 5.4, कुफरी 2.5, कुकुमसेरी माइनस 5.0, नारकंडा माइनस 0.2, रिकांगपिओ माइनस 0.9, सियोबाग मानइस 0.5, धौलाकुआं 4.5, बरठीं 3.9, पांवटा साहिब 7.0 और सराहन में 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है.
अधिकतम तापमान: ऊना में अधिकतम तापमान 23, डलहौजी 9.8, चंबा 21, कुकुमसेरी 5.9, केलांग 2.9, धर्मशाला 21, कांगड़ा 20.4, भुंतर 19, हमीरपुर 19.6, सुंदरनगर 22.4, कल्पा 9.2, रिकांगपिओ 12.5, बिलासपुर 21, शिमला 14.7, सोलन 21 और नाहन में 19.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढे़ं: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए पर्यटकों से गुलजार हुई पहाड़ों की रानी, शहर के सभी होटल पैक