शिमला: प्रदेश में आज से मौसम करवट बदलेगा. विभाग ने आज से मौसम खराब रहने की संभावना जताई है. प्रदेश में 22 जनवरी तक मौसम खराब बना रहेगा.
वहीं, सुबह राजधानी में बादल छाने के बाद अब आसमान साफ हो गया है. धूप खिलने से लोगों को ठंड से राहत मिली है. शाम के समय फिर प्रदेश में मौसम बिगड़ सकता है. बता दें कि बीती रात शिमला समेत 6 शहरों का तापमान माइनस में चला गया था. वहीं, आज धूप खिलने से तापमान 1.5 डिग्री दर्ज किया गया. कुफरी में तापमान माइनस 3 डिग्री, जबकि केलांग में माइनस 14.4 तक पहुंच गया.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में मौसम साफ बना हुआ है, लेकिन आज शाम से प्रदेश में मौसम करवट बदलेगा. इसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 22 जनवरी तक मौसम खराब बना रहेगा, जबकि 23 से 26 जनवरी तक मौसम बिल्कुल साफ रहेगा.
ये भी पढ़ें: हलवा बंटते ही शुरू हुआ बजट का काम, 1 फरवरी को पेश होगा बहीखाता