शिमला: प्रदेश में मानसून शुरू हो चुका है. मौसम विभाग शिमला 18 अगस्त तक पूरे प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने की संभावाना जताई गई है. हिमाचल में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी की है.
शुक्रवार को प्रदेश में कांगड़ा के अलावा अन्य सभी जिलों में तापामन में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना में रहेगा. ऊना में अधिकतम तापमान 35.0°c और ऊना में न्यूनतम तापमान 23.0°c दर्ज किया जा सकता है.
प्रदेश में आज सबसे कम तापमान लाहौल स्पीति में दर्ज किया जाएगा. लाहौल स्पीति में अधिकतम तापमान 25°c जबकि न्यूनतम तापमान 14°c रहेगा. इसके अलावा जिला किन्नौर में अधिकतम तापमान 24°c और न्यूनतम तापमान 15°c दर्ज किया जाएगा.
शिमला में आज अधिकतम 25.0°c तापमान दर्ज किया जा सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 18°c रहने की संभावना है.
प्रदेश में 18 अगस्त तक मौसम खराब रहेगा. इस दौरान प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है, साथ ही भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान नदी नालों के उफान पर होने के साथ ही लैंडस्लाइड होने की भी संभावना है.
मानसून सीजन के दौरान हिमाचल सरकार को हर साल भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है. मानसून के दौरान भारी बारिश में सरकार और प्रशासन की सभी तैयारियां पस्त पड़ जाती हैं.