शिमलाः पहाड़ों पर एक बार फिर मौसम कहर बरसाने वाला है. बुधवार से प्रदेश में मौसम करवट बदलने वाला है. इस दौरान बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है. हिमाचल में 24 और 25 अप्रैल को प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है.
इस दौरान शिमला, ऊना, सोलन, चंबा, कुल्लू, सिरमौर और सोलन में बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि हो सकती है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद किसान बागवानों की मुश्किलें भी बढ़ गई है. अभी हाल ही में शिमला सहित कई क्षेत्री में ओलों ने जमकर कहर बरपाया था.
वहीं, कई क्षेत्रों में सेब की फसलें पूरी तरह से तबाह हो गई है और किसानों की फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है. ऐसे में अब दोबारा से बारिश ओलावृष्टि की चेतावनी से किसानों को चिंता सत्ता रही है. वहीं मंगलवार को प्रदेश भर में मौसम साफ रहा और धूप खिली रही, जिससे तापमान में भी वृद्धि हुई है.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह का कहना है कि आने वाले दो दिन तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावना है. इस दौरान बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है. 25 अप्रैल के बाद मौसम साफ रहने की संभावना है.