ETV Bharat / state

भारी बारिश से पेयजल सेवा प्रभावित, शिमला के कई हिस्सों में रविवार को नहीं मिलेगा पानी - पेयजल सेवा प्रभावित

राजधानी शिमला में रविवार को कई हिस्सों में पानी नहीं मिलेगा. गिरि पेयजल परियोजना में भारी बारिश होने से अधिक मात्रा में गाद जम गई है. इससे गिरि में शनिवार को पानी की लिफ्टिंग प्रभावित हो रही है, ऐसे में रविवार को शिमला शहर में कई क्षेत्रों में वाटर सप्लाई बाधित रह सकती है.

shimla
shimla
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 10:21 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में रविवार को कई हिस्सों में पानी नहीं मिलेगा. गिरि पेयजल परियोजना में भारी बारिश होने से अधिक मात्रा में गाद जम गई है. इससे गिरि में शनिवार को पानी की लिफ्टिंग प्रभावित रही है, ऐसे में रविवार को शिमला शहर में कई क्षेत्रों में वाटर सप्लाई बाधित रह सकती है. गिरि में भारी मात्रा में गाद जमने के चलते बरसात में पंपिंग ठप हो जाती है, जिससे शिमला शहर में पानी का संकट पैदा हो जाता है.

शिमला जल प्रबंधन कंपनी के एमडी धर्मेंद्र गिल का कहना है कि गिरि और गुम्मा में भारी बारिश होने से लिफ्टिंग प्रभावित हुई है. गाद अधिक होने से गिरि में पंपिंग पूरी तरह से ठप है. हालांकि उनका कहना है कि शनिवार रात तक पानी लिफ्ट करने की कोशिश की जाएगी, लेकिन बारिश और होती है तो इससे आगामी दिनों में शहर में पानी की कमी हो सकती है.

बता दें शनिवार को सभी योजनाओं से 45 एमएलडी पानी मिला है. इसमें गिरि से 16 एमएलडी शहर को मिला है जबकि गुम्मा से 20.44, चुरट से 3, सियोग से 0.83, चैयड़ से 2.16 और कोटी बरांडी से 3.51 एमएलडी पानी मिला है, जिसे निर्धारित शेड्यूल के तहत आवंटित किया गया है.

पढ़ें: CM जयराम पर राठौर ने साधा निशाना, बोले- कोरोना से ज्यादा मिशन रिपीट की चिंता

शिमला: राजधानी शिमला में रविवार को कई हिस्सों में पानी नहीं मिलेगा. गिरि पेयजल परियोजना में भारी बारिश होने से अधिक मात्रा में गाद जम गई है. इससे गिरि में शनिवार को पानी की लिफ्टिंग प्रभावित रही है, ऐसे में रविवार को शिमला शहर में कई क्षेत्रों में वाटर सप्लाई बाधित रह सकती है. गिरि में भारी मात्रा में गाद जमने के चलते बरसात में पंपिंग ठप हो जाती है, जिससे शिमला शहर में पानी का संकट पैदा हो जाता है.

शिमला जल प्रबंधन कंपनी के एमडी धर्मेंद्र गिल का कहना है कि गिरि और गुम्मा में भारी बारिश होने से लिफ्टिंग प्रभावित हुई है. गाद अधिक होने से गिरि में पंपिंग पूरी तरह से ठप है. हालांकि उनका कहना है कि शनिवार रात तक पानी लिफ्ट करने की कोशिश की जाएगी, लेकिन बारिश और होती है तो इससे आगामी दिनों में शहर में पानी की कमी हो सकती है.

बता दें शनिवार को सभी योजनाओं से 45 एमएलडी पानी मिला है. इसमें गिरि से 16 एमएलडी शहर को मिला है जबकि गुम्मा से 20.44, चुरट से 3, सियोग से 0.83, चैयड़ से 2.16 और कोटी बरांडी से 3.51 एमएलडी पानी मिला है, जिसे निर्धारित शेड्यूल के तहत आवंटित किया गया है.

पढ़ें: CM जयराम पर राठौर ने साधा निशाना, बोले- कोरोना से ज्यादा मिशन रिपीट की चिंता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.