ETV Bharat / state

बजट सत्र: मंडी की सुकेती खड्ड के तटीकरण को 504 करोड़ की डीपीआर - Himachal latest news

मंडी जिला की सुकेती खड्ड के तटीकरण को जलशक्ति विभाग ने 504 करोड़ रुपए की डीपीआर तैयार की है. जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने सदन में ये जानकारी दी. मंत्री ने कहा कि डीपीआर को मंजूरी के लिए केंद्रीय जल आयोग को भेजा गया है.

Water Power Minister Mahendra Singh Thakur
फोटो
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 9:37 PM IST

शिमलाः मंडी जिला की सुकेती खड्ड के तटीकरण को जलशक्ति विभाग ने 504 करोड़ रुपए की डीपीआर तैयार की है. जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने सदन में ये जानकारी दी. मंत्री ने कहा कि डीपीआर को मंजूरी के लिए केंद्रीय जल आयोग को भेजा गया है. सीडब्ल्यूसी से मंजूरी मिलने पर यह बाढ़ प्रबंधन प्रोजेक्ट में शामिल हो सकेगा. वहां से डीपीआर टेक्नीकल अप्रूवल कमेटी में जाएगी. इसके बाद केंद्र सरकार निवेश की क्लीयरेंस देगी. जैसे ही क्लीयरेंस आएगी, सुकेती खड्ड के तटीकरण का कार्य आरंभ हो सकेगा.

बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी के सवाल पर मंत्री ने कहा कि तटीकरण से मंडी जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों मंडी सदर, नाचन, बल्ह और सुंदरनगर को लाभ मिलेगा. यहां के इलाकों के किसानों की फसलें व जमीन को बरसात से नुकसान से निजात मिलेगी.

शिमलाः मंडी जिला की सुकेती खड्ड के तटीकरण को जलशक्ति विभाग ने 504 करोड़ रुपए की डीपीआर तैयार की है. जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने सदन में ये जानकारी दी. मंत्री ने कहा कि डीपीआर को मंजूरी के लिए केंद्रीय जल आयोग को भेजा गया है. सीडब्ल्यूसी से मंजूरी मिलने पर यह बाढ़ प्रबंधन प्रोजेक्ट में शामिल हो सकेगा. वहां से डीपीआर टेक्नीकल अप्रूवल कमेटी में जाएगी. इसके बाद केंद्र सरकार निवेश की क्लीयरेंस देगी. जैसे ही क्लीयरेंस आएगी, सुकेती खड्ड के तटीकरण का कार्य आरंभ हो सकेगा.

बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी के सवाल पर मंत्री ने कहा कि तटीकरण से मंडी जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों मंडी सदर, नाचन, बल्ह और सुंदरनगर को लाभ मिलेगा. यहां के इलाकों के किसानों की फसलें व जमीन को बरसात से नुकसान से निजात मिलेगी.

ये भी पढ़ें- कांगड़ा का राजा और सिरमौर की रानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.