शिमला: माल रोड से अग्निशमन विभाग कार्यालय के एक फ्लोर को शिफ्ट करने की योजना है. अग्निशमन विभाग के एक फ्लोर में पर्यटन विभाग एक प्रोजेक्टल लगाएगा. इस प्रोजेक्टर के जरिए लोगों को हिमाचल की संस्कृति के बारे में जानकारी दी जाएगी.
वहीं, व्यापार मंडल शिमला इस पर नाराजगी जताई है. व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने यहां से अग्निशमन कार्यालय शिफ्ट न करने की मांग की है. साथ ही व्यापारमंडल ने साफ किया अग्निशमन का कार्यालय किसी भी सूरत में यहां से शिफ्ट नहीं होने दिया जाएगा.
व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने बताया कि शहर पहले ही बारूद के ढेर पर खड़ा है. माल रोड के आसपास बहुत पुराने भवन हैं. कई बार यहां आगजनी हो चुकी है. माल रोड पर बहुत पुराना फायर स्टेशन है. इसे किसी भी सूरत में नहीं हटाया जाना चाहिए.
पर्यटन निगम अब यहां पर एक फ्लोर में पर्यटकों के मनोरंजन के लिए प्रोजेक्टर लगा कर अधिकारियों को कहीं और शिफ्ट कर रहा है. व्यापार मंडल का कहना है कि इससे शहर में आग लगने पर दिक्कत हो सकती है. पर्यटन विभाग कहीं और पर्यटकों के मनोरंजन के लिए प्रोजेक्टर लगाए. शहर की जनता और व्यापारी फायर ऑफिस को यहां से बदलने के लिए तैयार नहीं हैं. व्यापार मंडल इस फैसले का विरोध करेगा और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी यहां से फायर स्टेशन के अधिकारियों को शिफ्ट न करने की मांग की जाएगी.
बता दें माल रोड पर स्तिथ फायर स्टेशन के एक फ्लोर पर जहां अग्निशमन विभाग के अधिकारी बैठते हैं. वहां पर पर्यटन निगम प्रोजेक्टर लगाने जा रहा है. यहां पर पर्यटकों को हिमाचल के बारे में जानकारी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें : केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिए अहम फैसलों से आमजन को मिलेगा लाभ: अनुराग ठाकुर