शिमला: कोरोना काल के ग्यारह महीने बाद अब धीरे धीरे खेल गतिविधियां शुरू हो गयी हैं. इस कड़ी में जिला शिमला वॉलीबॉल संघ की बैठक का आयोजन शिमला में वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह बांष्टु की अध्यक्षता में किया गया.
शिमला की महिला और पुरुष टीम का चयन
वॉलीबॉल संघ की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिला शिमला महिला और पुरुष टीम का चयन 10 फरवरी को 11 बजे होगा. इंदिरा गांधी खेल परिसर में टीम का चयन होगा और जो खिलाड़ी चयनित होंगे वो जिला शिमला वालीबॉल टीम के सदस्य रहेंगे और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
चयन के लिए बनाई गई समिति
इसका आयोजन जिला मंडी में 12 से 14 फरवरी तक होगा. इस चयन समिति में निर्मला चौहान वॉलीबॉल कोच, रविंद्रा बांष्टु वॉलीबॉल कोच, प्रदीप सावंत, देवेन्द्र चौहान, संतोष चौहान होंगे.
ये भी पढे़ं- शिमलाः 10 फरवरी से शुरू होगा कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण