ETV Bharat / state

कांग्रेस चुनाव रणनीति कमेटी की वर्चुअल बैठक, राजीव शुक्ला ने 2022 चुनाव के लिए दिए ये टिप्स - कांग्रेस चुनाव रणनीति कमेटी की वर्चुअल बैठक

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस राजनैतिक मामले, चुनाव रणनीति कमेटी व कोऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आयोजित की गई. बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य एवं प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला ने पार्टी नेताओं से आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए कमर कसने व आपसी तालमेल के साथ मैदान में डट जाने को कहा है. सभी नेताओं ने अपने विचार रखते हुए इस बैठक में भाग लिया.

वर्चुअल बैठक
वर्चुअल बैठक
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 9:01 PM IST

शिमलाः हिमाचल 2022 के विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस रणनीति बनाने में जुट गई है. प्रदेश कांग्रेस राजनैतिक मामलें, चुनाव रणनीति कमेटी व कोऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक वीडियो काॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आयोजित की गई. जिसमे प्रभारी राजीव शुक्ला, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ओर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित सभी सदस्य मौजूद रहे.

राजीव शुक्ला ने पार्टी नेताओं से विधानसभा चुनावों के लिए कमर कसने को कहा

बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य एवं प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला ने पार्टी नेताओं से आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए कमर कसने व आपसी तालमेल के साथ मैदान में डट जाने को कहा है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में होने जा रहें पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों बारे फीडबैक भी लिया. उन्होंने पार्टी नेताओं से आपसी तालमेल बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा की प्रदेश में कांग्रेस बेहतर काम कर रही है.

वीडियो.

कुलदीप सिंह राठौर ने संगठनात्मक गतिविधियों की दी जानकारी

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने अपने संबोधन में संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा की प्रदेश कांग्रेस ने इन चुनावों में कांग्रेस का मत विभाजन न हो इसके लिए प्रदेश कांग्रेस पूरे तालमेल के साथ काम कर रही है. उन्होंने कहा की भाजपा ने इन चुनावों में अपने राजनैतिक लाभ के लिए बड़े पैमाने पर इसके आरक्षण रोस्टर से छेड़ छाड़ की है.उन्होंने कहा कि बावजूद इसके कांग्रेस पूरी सक्रियता से लोकतंत्र के इस पूर्व में अपनी भूमिका निभा रही है.

वीरभद्र सिंह ने पार्टी में अनुशासन पर दिया जोर

बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अनुशासन पर जोर देते हुए कहा कि कांग्रेस में अब युवाओं को आगे आने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस अच्छा काम कर रही है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी को भाजपा से मुकाबला करने के लिए अभी से तैयार होना होगा.

भाजपा के दुष्प्रचार का दे रही जवाब

मुकेश अग्निहोत्री ने इस दौरान कहा कि कांग्रेस मजबूती के साथ सत्तारूढ़ भाजपा के हर दुष्प्रचार का सदन के अदंर और बाहर मुंह तोड़ जवाब दे रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों व निर्णयों के खिलाफ कांग्रेस के विरोध प्रदर्शनों को लोगों का भारी जनसमर्थन मिला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में पूरी तरह एकजुट व मजबूत है.

पूर्व सासंद एवं पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विपल्व ठाकुर ने की ये अपील

पूर्व सासंद एवं पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विपल्व ठाकुर ने कांग्रेस की मजबूती के लिए सबको एक साथ चलने की आवश्यकता पर बल दिया. पूर्व मंत्री जीएस बाली, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित कमेटी के अन्य सदस्यों कुलदीप कुमार, चंद्र कुमार, कर्नल धनीराम शांडिल, हर्षवर्धन चौहान, राजेंद्र राणा, पवन काजल, इंद्रदत्त लखनपाल, राजेश धर्माणी के अतिरिक्त युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी ने भी अपने विचार रखते हुए इस बैठक में भाग लिया.

ये भी पढ़ेंः प्रदेश के चार जिलों से हटाया गया नाइट कर्फ्यू, इस शर्त पर कोचिंग खोलने की भी अनुमति

शिमलाः हिमाचल 2022 के विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस रणनीति बनाने में जुट गई है. प्रदेश कांग्रेस राजनैतिक मामलें, चुनाव रणनीति कमेटी व कोऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक वीडियो काॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आयोजित की गई. जिसमे प्रभारी राजीव शुक्ला, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ओर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित सभी सदस्य मौजूद रहे.

राजीव शुक्ला ने पार्टी नेताओं से विधानसभा चुनावों के लिए कमर कसने को कहा

बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य एवं प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला ने पार्टी नेताओं से आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए कमर कसने व आपसी तालमेल के साथ मैदान में डट जाने को कहा है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में होने जा रहें पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों बारे फीडबैक भी लिया. उन्होंने पार्टी नेताओं से आपसी तालमेल बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा की प्रदेश में कांग्रेस बेहतर काम कर रही है.

वीडियो.

कुलदीप सिंह राठौर ने संगठनात्मक गतिविधियों की दी जानकारी

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने अपने संबोधन में संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा की प्रदेश कांग्रेस ने इन चुनावों में कांग्रेस का मत विभाजन न हो इसके लिए प्रदेश कांग्रेस पूरे तालमेल के साथ काम कर रही है. उन्होंने कहा की भाजपा ने इन चुनावों में अपने राजनैतिक लाभ के लिए बड़े पैमाने पर इसके आरक्षण रोस्टर से छेड़ छाड़ की है.उन्होंने कहा कि बावजूद इसके कांग्रेस पूरी सक्रियता से लोकतंत्र के इस पूर्व में अपनी भूमिका निभा रही है.

वीरभद्र सिंह ने पार्टी में अनुशासन पर दिया जोर

बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अनुशासन पर जोर देते हुए कहा कि कांग्रेस में अब युवाओं को आगे आने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस अच्छा काम कर रही है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी को भाजपा से मुकाबला करने के लिए अभी से तैयार होना होगा.

भाजपा के दुष्प्रचार का दे रही जवाब

मुकेश अग्निहोत्री ने इस दौरान कहा कि कांग्रेस मजबूती के साथ सत्तारूढ़ भाजपा के हर दुष्प्रचार का सदन के अदंर और बाहर मुंह तोड़ जवाब दे रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों व निर्णयों के खिलाफ कांग्रेस के विरोध प्रदर्शनों को लोगों का भारी जनसमर्थन मिला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में पूरी तरह एकजुट व मजबूत है.

पूर्व सासंद एवं पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विपल्व ठाकुर ने की ये अपील

पूर्व सासंद एवं पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विपल्व ठाकुर ने कांग्रेस की मजबूती के लिए सबको एक साथ चलने की आवश्यकता पर बल दिया. पूर्व मंत्री जीएस बाली, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित कमेटी के अन्य सदस्यों कुलदीप कुमार, चंद्र कुमार, कर्नल धनीराम शांडिल, हर्षवर्धन चौहान, राजेंद्र राणा, पवन काजल, इंद्रदत्त लखनपाल, राजेश धर्माणी के अतिरिक्त युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी ने भी अपने विचार रखते हुए इस बैठक में भाग लिया.

ये भी पढ़ेंः प्रदेश के चार जिलों से हटाया गया नाइट कर्फ्यू, इस शर्त पर कोचिंग खोलने की भी अनुमति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.