शिमला: हिमाचल कांग्रेस में गुटबाजी खत्म होने का नाम ले रही है. कांग्रेस द्वारा बीते दिन पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांगड़ा से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीएस बाली ने कोरोना मरीजों के लिए कोरोना किट योजना शुरू की. धर्मशाला से इसकी शुरूआत की गई. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर सहित अन्य नेता भी शामिल हुए.
बैनर में वीरभद्र सिंह का फोटो न होने पर रोष
कोरोना किट योजना के प्रचार के लिए बड़े बड़े बैनर प्रदेश भर में लगाए गए, लेकिन इन बैनरों में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह का फोटो नहीं लगाया गया. इस पर वीरभद्र समर्थन भड़क गए और पहले जहां सोशल मीडिया पर ही इसको लेकर भड़ास निकलते नजर आए. इसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता देर रात शिमला शहर में लगे होर्डिंग हटाने में जुट गए.
वीरभद्र समर्थकों ने फाड़े होर्डिंग
वीरभद्र सिंह के समर्थकों ने शिमला शहर में जगह-जगह लगाई गई होर्डिंग को फाड़ दिया. वीरभद्र समर्थकों ने कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में लगे होर्डिंग को भी हटा दिया. वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने उन्हें इस मामले की कोई जानकारी न होने की बात कही.
ये भी पढ़ें- कोरोना की मार! बस अड्डों और रेलवे स्टेशन पर छाया सन्नाटा, पर्यटकों की संख्या में भी भारी गिरावट